आज से ठीक 32 साल पहले, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, डिंपल कपाड़िया और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म ‘राल लखन’ फिल्म साल 1989 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म 'राम लखन' दो भाइयों की कहानी और दोनों की सोच के अंतर को बयान करती है. एक इंटरव्यू के दौरान जैकी श्रॉफ ने फिल्म को लेकर काफी सारी बातें की साथ ही अनील कपूर को लेकर भी कहा की वो मेरे बड़े भाई जैसे हैं और हमेशा उन्होंने मेरा सही मार्गदर्शन किया है.


जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की राम लखन फिल्म आज भी देखी जाती है. ये फिल्म हर मायने में बेहतरीन थी और सुभाष घई के निर्देशन ने इसमें अलग ही जान फूंक दी थी. साल 1989 में रिलीज हुई राम लखन को आज 32 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर एक्टर जैकी श्रॉफ ने अपने दिल की बात शेयर की है. उन्होंने कहा कि, ‘अनील कपूर के साथ काम करना मेरे लिए बेहतरीन रहता है. अनील कपूर जैकी श्रॉफ से उम्र में बड़े हैं, लेकिन फिल्मों में हमेशा उन्होंने बड़े भाई का रोल प्ले किया है. वो हमेशा मुझे बड़े भाई की तरह गाइड करते हैं.’





जैकी श्रॉफ आगे कहते हैं कि, ‘ये मेरे करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक है. फिल्म में मसाला है, ड्रामा है, कॉमेडी है और काफी इमोशन है. इसलिए उनके साथ मेरा रिलेशन काफी खास रहा है. एक किस्सा बताते हुए कहते है कि, राम लखन की शूटिंग कई बार रोकनी पड़ गई थी क्योंकि तब ठंड काफी ज्यादा थी. ऐसे में लगातार शूट करना संभव नहीं था.’