Anil Kapoor Completes 39 Years In Film Industry: अनिल कपूर (Anil Kapoor) बॉलीवुड के एक बेहतरीन अभिनेता हैं, जो दर्शकों का अपनी एक से एक फिल्मों के जरिए मनोरंजन करते आ रहे हैं. वह एक्टिंग के साथ ही अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. 65 की उम्र में भी यंग और हैंडसम दिखने वाले अनिल से कई मौकों पर इसका राज पूछा जाता है. लुक्स के अलावा उनके फिल्मी करियर पर भी नजर डालें तो वह भी उनके डायलॉग की तरह बिल्कुल झकास रहा. फिल्मी पर्दे पर आए आज उन्हें 39 साल हो चुके हैं.


जी हां, अनिल कपूर ने इंडस्ट्री में अपने 39 साल भी पूरे कर लिए हैं. साल 1983 में आई फिल्म 'वो सात दिन' (Wo Saat Din) से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था. यह फिल्म आज ही के दिन यानी 24 जून को ही रिलीज हुई थी. इस खास मौके पर अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने पुराने पलों को याद किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वो 7 दिन से जुग जुग जियो तक आज 39 साल'. यही नहीं इसके अलावा अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर भी फिल्म की एक क्लिप साझा की और इसे कैप्शन दिया, 'वो सात दिन में प्रेम प्रताप सिंह पटियालावाले से जुग जुग जियो के भीम तक! यह इतनी शानदार यात्रा रही है! आज से 39 साल पहले मेरी जिंदगी बदल गई और पुरानी यादें असली हैं! यह वीडियो पुरानी यादों की यात्रा है!'. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं अभिनेता के ट्वीट और यह वीडियो क्लिप.






फिल्म की पहली पसंद नहीं थे अनिल कपूर
वो सात दिन अनिल कपूर की बतौर लीड एक्टर पहली फिल्म थी. हालांकि, वह फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे. अनिल कपूर के भाई बोनी कपूर (Boney Kapoor) फिल्म के लिए पहले मिथुन चक्रवर्ती को साइन करने वाले थे. साल 1982 में डिस्को डांसर बेहद हिट रही थी, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी फीस बढ़ा ली थी. इसके बाद इस फिल्म के जरिए बोनी कपूर ने अपने भाई अनिल को लॉन्च किया.


जानकारी के लिए बता दें कि, अनिल कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jug Jiyo) को लेकर चर्चा में हैं, जो हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में उनके साथ नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी भी नजर आए हैं.


यह भी पढ़ें- Hansal Mehta Tweet: अन्नू कपूर के साथ फ्रांस में बड़ा हादसा, हंसल मेहता ने भी सुनाई अपनी आपबीती


Box Office Collection: कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' ने पांचवे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर की धांसू कमाई, यहां जानें कलेक्शन