Anil Kapoor ने Deepika Padukone से कहा था- Ranveer Singh अच्छा लड़का है, इसे छोड़ना नहीं, पकड़े रखना
अनिल कपूर की मानें तो यह वाकया साल 2015 का था. जब वह एक्टर रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ कर रहे थे. अनिल के अनुसार, इसी दौरान उनकी मुलाकात दीपिका पादुकोण से हुई और उन्होंने एक्ट्रेस से कहा कि रणवीर अच्छा लड़का है और इसे छोड़ना नहीं पकड़े रखना.
एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) का नाम इंडस्ट्री के बेहतरीन स्टार्स में लिया जाता है. अपने डायलॉग ‘झकास’ और सॉन्ग ‘ऐजी ओजी लो जी सुनो जी’ के चलते अनिल आज भी घर-घर में पॉपुलर हैं. अनिल कपूर ने कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से जुड़ा एक दिलचस्प खुलासा किया था.
अनिल कपूर की मानें तो यह वाकया साल 2015 का था जब वह एक्टर रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ कर रहे थे. अनिल के अनुसार, इसी दौरान उनकी मुलाकात दीपिका पादुकोण से हुई और उन्होंने एक्ट्रेस से कहा कि रणवीर अच्छा लड़का है और इसे छोड़ना नहीं पकड़े रखना. आपको बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 14 नवंबर 2018 को शादी कर ली थी.
इस इंटरव्यू के दौरान अनिल कपूर ने अपनी बेटी सोनम कपूर के बारे में भी यह बताया था कि वह कितना भी गुस्सा हों उन्हें चॉकलेट देकर मनाया जा सकता है. इस इंटरव्यू के दौरान अनिल से एक सवाल पूछा गया था कि उनकी वाइफ सुनीता किस बात से सबसे ज्यादा खुश होती हैं? जिसके जवाब में अनिल ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों को खुश देखकर सुनीता को सबसे ज्यादा खुशी मिलती है.