Anil Kapoor-Neetu Kapoor Dance Video: वरुण धवन (Varun Dhawan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और नीतू कपूर(Neetu Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) के प्रमोशन के लिए कई शहरों में जा रहे हैं. वह अपनी फिल्म का प्रमोशन करने का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं. प्रमोशन के दौरान सेलेब्स की केमिस्ट्री देखकर फैंस को इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अनिल कपूर और नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के गाने एक मैं और एक तू पर ठुमके लगाए हैं.


हाल ही में दिल्ली में आयोजित एक फैन इवेंट में नीतू, अनिल, वरुण धवन, मनीष पॉल और कियारा आडवाणी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे.  इवेंट में 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'खेल खेल में' का गाना बजने लगा.  गाने को सुन नीतू और अनिल एक साथ डांस करने लगे. वहीं वरुण, कियारा और मनीष ने फैन्स के साथ उनका उत्साह बढ़ाया.






राम लखन के गाने पर भी किया डांस
वीडियो में नीतू कपूर और अनिल कपूर के डांस के बाद पूरी स्टारकास्ट स्टेज पर आ जाती है और सभी मिलकर अनिल कपूर की फिल्म राम लखन के गाने मई नेम इज लखन पर डांस करते हैं. सभी मिलकर इस गाने का हुक स्टेप करते हैं.


फिल्म जुग जुग जियो की बात करें तो ये एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जिसे राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है. जुग जुग जियो 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म से सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर प्राजक्ता कोली बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.


ये भी पढ़ें: Rubina Dilaik हुईं Khatron Ke Khiladi 12 से बाहर! एक्ट्रेस का ट्वीट देख फैंस दे रहे ऐसा रिएक्शन


Kamal Haasan Vikram: विक्रम की सक्सेस से खुश हैं कमल हासन, बोले- मैं सबसे पहले अपना लोन चुकाऊंगा