फिल्म जुदाई को हुए 25 साल, श्रीदेवा संग इस फिल्म में अनिल कपूर नहीं करना चाहते थे काम, हुआ बड़ा खुलासा
साल 1997 को आई फिल्म जुदाई उस समय काफी हिट रही थी. फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. हालांकि, फिल्म को एक्टर ने पहले ठुकरा दिया था, जिसकी वजह अब सामने आई है.
![फिल्म जुदाई को हुए 25 साल, श्रीदेवा संग इस फिल्म में अनिल कपूर नहीं करना चाहते थे काम, हुआ बड़ा खुलासा anil kapoor once rejected sridevi film judaai reason revealed as film turns 25 फिल्म जुदाई को हुए 25 साल, श्रीदेवा संग इस फिल्म में अनिल कपूर नहीं करना चाहते थे काम, हुआ बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/28/5316b77685c5941fe0855587f75ab252_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
90 के दशक में अनिल कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दीं. इस दौर में दोनों ने भले ही कई फिल्मों में काम किया हो, लेकिन श्रीदेवी का रुतबा अनिल कपूर से कहीं ज्यादा था. यही वजह थी कि श्रीदेवी के साथ काम करने के लिए हर एक्टर तैयार रहता था. हालांकि, बावजूद इसके अनिल कपूर ने श्रीदेवी संग फिल्म 'जुदाई' (Judaai) में काम करने से पहले इनकार कर दिया था.
साल 1997 को आज ही के दिन फिल्म जुदाई रिलीज हुई थी. फिल्म में अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor), श्रीवेदी (Sridevi) और उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने नजर आए थे. उस दौर की इस हिट फिल्म की रिलीज को आज 25 साल पूरे हो गए हैं. हालांकि, यह बात कम ही लोग जानते होंगे कि इस फिल्म के लिए अनिल कपूर तैयार नहीं थे. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया है.
श्रीदेवी के साथ वाली फिल्म ना करने की वजह बताते हुए अनिल ने कहा, 'मैं फिल्म को ना कहता रहा क्योंकि मैं अपने किरदार से नहीं जुड़ पा रहा था. रूप की रानी चोरों का राजा फ्लॉप होने के बाद हम आर्थिक रूप से कठिन समय से गुजर रहे थे, इसलिए मुझ पर परिवार और पारिवारिक प्रोडक्शन कंपनी का बहुत दबाव था. आखिर में मैंने इसे सिर्फ अपने परिवार के लिए हां कहा.'
बताते चलें फिल्म हिट साबित हुई थी और लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ऐसे में अनिल कपूर ने फिल्म में काम करने के अपने फैसले पर खुशी जताई है और बताया है कि श्रीदेवी और उर्मिला के साथ काम करने में उनका बहुत अच्छा समय गुजरा था. वहीं दर्शकों को भी एक बार फिर श्रीदेवी संग अनिल कपूर की जोड़ी देखने मिल गई थी. मालूम हो कि, इन दोनों ने एक साथ मिस्टर इंडिया, लम्हे, लाडला, रूप की रानी चोरों का राजा, जुदाई जैसी कई बेहतरीन फिल्में दीं हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)