नेटफ्लिक्स का रियलिटी शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइफ्स' इन दिनों खासी चर्चा में है. हाल ही में एक्टर अनिल कपूर ने इस शो का एक एपिसोड देखा और अपने भाई संजय कपूर की पत्नी महीप और भतीजी शनाया कपूर की काफी तारीफ की है.
स्टार वाइफ्स की जिंदगी पर बनी सीरीज
दरअसल महीप कपूर भी सीमा खान, भावना पांडेय और नीलम कोठारी सोनी के साथ इस शो का हिस्सा हैं. दरअसल ये पूरी वेब सीरीज चार स्टार वाइफ्स की जिंदगी को लेकर तैयार की गई है. इस सीरीज में स्टार वाइफ्स की निजी और प्रोफेशनल जिंदगी के बारे में बताया गया है.
पहला एपिसोड ही बहुत अच्छा लगा - अनिल कपूर
एक इंटरव्यू के दौरान अनिल कपूर ने कहा कि मैंने इसका पहला एपिसोड देखा और मुझे ये काफी अच्छा लगा. मैंने इसे लेकर महीप से बात भी की. वो शो के दौरान काफी अच्छी दिखीं हैं. हालांकि शो में सभी अच्छी हैं लेकिन वास्तव में मुझे महीप ने ज्यादा प्रभावित किया. मैंने एपिसोड देखने के बाद फौरन महीप को कॉल किया और इस बारे में बताया. इसके अलावा इसे लेकर संजय से भी मेरी बात हुई थी. मैं शनाया को लेकर भी काफी खुश हूं वो इस शो में काफी खूबसूरत दिख रही हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान अनिल कपूर ने कहा कि मैंने इसका पहला एपिसोड देखा और मुझे ये काफी अच्छा लगा. मैंने इसे लेकर महीप से बात भी की. वो शो के दौरान काफी अच्छी दिखीं हैं. हालांकि शो में सभी अच्छी हैं लेकिन वास्तव में मुझे महीप ने ज्यादा प्रभावित किया. मैंने एपिसोड देखने के बाद फौरन महीप को कॉल किया और इस बारे में बताया. इसके अलावा इसे लेकर संजय से भी मेरी बात हुई थी. मैं शनाया को लेकर भी काफी खुश हूं वो इस शो में काफी खूबसूरत दिख रही हैं.
संजय कपूर की पत्नी ने भी की एक्टिंग
दरअसल महीप कपूर एक्टर संजय कपूर की पत्नी हैं. संजय कपूर और अनिल कपूर आपस में भाई हैं. शो के दौरान संजय और महीप के बीच उन चुनौतियों के बारे में डिस्कशन को दिखाया गया है जिनका सामना उन्हें कपूर फैमिली से जुड़ाव की वजह से करना पड़ा था.
दरअसल महीप कपूर एक्टर संजय कपूर की पत्नी हैं. संजय कपूर और अनिल कपूर आपस में भाई हैं. शो के दौरान संजय और महीप के बीच उन चुनौतियों के बारे में डिस्कशन को दिखाया गया है जिनका सामना उन्हें कपूर फैमिली से जुड़ाव की वजह से करना पड़ा था.
नेपोटिज्म को काम करने में 25 साल का वक्त लगा
शो में संजय अपनी पत्नी महीप के साथ एक प्रोजेक्ट को साइन करने के बाद खुशी मनाते भी दिख रहे हैं. साथ ही करण जौहर के एक प्रोजेक्ट को साइन करने को लेकर संजय शो में कहते हैं कि मेरे लिए नेपोटिज्म को काम करने में 25 साल का वक्त लग गया. मैं करण को पिछले तीस सालों से जानता हूं. मैं खुश हूं कि मैं करण के साथ काम कर रहा हूं. लोगों को अपना नजरिया बदलना होगा, अगर यहां नेपोटिज्म काम करता तो मैं इंडस्ट्री का सबसे बिजी एक्टर होता.
शो में संजय अपनी पत्नी महीप के साथ एक प्रोजेक्ट को साइन करने के बाद खुशी मनाते भी दिख रहे हैं. साथ ही करण जौहर के एक प्रोजेक्ट को साइन करने को लेकर संजय शो में कहते हैं कि मेरे लिए नेपोटिज्म को काम करने में 25 साल का वक्त लग गया. मैं करण को पिछले तीस सालों से जानता हूं. मैं खुश हूं कि मैं करण के साथ काम कर रहा हूं. लोगों को अपना नजरिया बदलना होगा, अगर यहां नेपोटिज्म काम करता तो मैं इंडस्ट्री का सबसे बिजी एक्टर होता.
ये भी पढ़ें-