ये था Anil Kapoor की लाइफ का सबसे बेस्ट डिसीजन, खुद एक्टर ने किया था इसका खुलासा
इस शो की बात करें तो अर्जुन कपूर और अनिल कपूर ने भी आपस में खूब हंसी मजाक किया था. अर्जुन कपूर के अनुसार, अनिल कपूर मेरे चाचा हैं लेकिन उल्टा वो ही मुझे प्यार से चाचू कहकर बुलाते हैं.
एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) बॉलीवुड के लीजेंड्री स्टार्स में से एक हैं. अनिल कपूर (Anil Kapoor) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) यानी चाचा-भतीजे की जोड़ी कुछ समय पहले एक शो पर नजर आई थी. इस दौरान अनिल कपूर और अर्जुन कपूर ने कई सवालों का बेहद मजेदार जवाब दिया था. ऐसे ही एक सवाल में जब अनिल कपूर से पूछा गया कि आपकी लाइफ का सबसे बेस्ट डिसीजन क्या था? तो एक्टर ने जवाब दिया, ‘सुनीता से शादी’.
आपको बता दें कि अनिल कपूर ने सुनीता से 19 मई 1984 को शादी की थी. सुनीता से शादी के वक्त अनिल संघर्ष के दिन काट रहे थे. वह शादी इसलिए टाल रहे थे क्योंकि उनके पास सुनीता को अच्छी जिंदगी देने के पैसे नहीं थे. सुनीता संपन्न परिवार से थीं लेकिन अनिल के पास पैसे नहीं हुआ करते थे. वहीं, इस शो की बात करें तो अर्जुन कपूर और अनिल कपूर ने भी आपस में खूब हंसी मजाक किया था. अर्जुन कपूर के अनुसार, अनिल कपूर मेरे चाचा हैं लेकिन उल्टा वो ही मुझे प्यार से चाचू कहकर बुलाते हैं.
शो के दौरान अर्जुन कपूर से पूछा गया कि किसी भी महिला को देखते ही वो पहली चीज क्या नोटिस करते हैं. इसके जवाब में अर्जुन कपूर ने कहा ‘आंखें’. अर्जुन के इस जवाब पर चुटकी लेते हुए अनिल कपूर ने झट से कहा, ‘लेकिन तुम मुझे तो कुछ और ही बता रहे थे.’ अनिल के अचनाक ऐसा कहने से अर्जुन शरमा जाते हैं और कहते हैं, ‘मैं लड़कियों के बारे में रिश्तेदारों से डिस्कस नहीं करता.’