Anil Kapoor On Thar: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर (Harsh Varrdhan Kapoor) के साथ दूसरी बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. दोनो फिल्म थार (Thar) में नजर आएंगे. ये फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म के रिलीज से पहले अनिल कपूर इसके प्रमोशन में लगे हुए हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर और हर्षवर्धन के साथ फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) और सतीश कौशिक (Satish Kaushik) भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. फिल्म की रिलीज से पहले अनिल कपूर ने कहा है कि फिल्म में हर्ष लीड हीरो हैं वो तो सपोर्टिंग एक्टर हैं. इस फिल्म में पिता और बेटे की जोड़ी अलग अंदाज में नजर आने वाली है.


अनिल कपूर ने हाल ही में अनुपम खेर (Anupam Kher) के साथ मूवी डेट पर गए थे. अनिल कपूर ने कहा कि- 'ये एक अलग तरह की फिल्म है. ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.' इस पर अनुपम खेर ने कहा - हर्ष की फिल्म है और इसी पर अनिल ने कहा कि 'हर्ष की फिल्म है. हम तो ऐसे ही सपोर्टिंग एक्टर हैं.'






ये भी पढ़ें: Met Gala 2022: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस ने इस कारण इस साल मेट गाला को किया मिस 


अनुपम खेर से मांगा आशीर्वाद
अनुपम खेर के साथ अपनी मूवी डेट पर अनिल कपूर ने अपनी फिल्म को प्रमोट किया. अनुपम खेर ने अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स के बारे में कहा कि उनकी फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. इस पर अनिल कपूर ने हाथ जोड़ते हुए कहा - सर अगर मेरी फिल्म 30 करोड़ भी बीट कर पाए तो मैं बहुत खुश होउंगा. सर अपना आशीर्वाद दीजिए.


आपको बता दें अनिल कपूर और हर्षवर्धन की थार 6 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. इससे पहले ये पिता-बेटे की जोड़ी एके वर्सेज एके में काम कर चुके हैं. इस फिल्म में हर्ष का गेस्ट अपीयरेंस है. ये ब्लैक कॉमेडि थ्रिलर फिल्म दिसंबर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.


ये भी पढ़ें: Lock Upp : Shivam Sharma पर Payal Rohatgi ने थूका, देखें गुस्से में अपना आपा खो बैठे एक्टर ने फिर क्या किया...