फिल्मी सितारों के बचपन की तस्वीरें तो अक्सर वायरल होती हैं, जिनका चेहरा बहुत दिमाग लगाने के बाद पहचान में आ जाता है. मगर जिन्हें आपने केवल बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही फिल्मों में देखा है, क्या उन्हें आप बाद में देखकर पहचान पाएंगे? अब फिल्म जुदाई में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आए ओमकार कपूर को ही देख लीजिए जो ना सिर्फ गबरू नौजवान हो गए हैं बल्कि बेहद हैंडसम दिखने लगे हैं.
ओमकार कपूर साल 1997 में आई 'जुदाई' (Judaai) फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी के ऑनस्क्रीन बेटे के रोल में नजर आए थे. आज की बात करें तो ओमकार 35 साल के हो गए हैं और बेहद स्मार्ट दिखते हैं. बताते चलें कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1996 में बतौर बाल कलाकार के तौर पर फिल्म 'मासूम' (Masoom) से की थी. इस फिल्म का गाना 'छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख दिखाना रे...' उस वक्त बहुत हिट हुआ था.
साथ ही इसमें ओमकार के शरारती लुक लोगों को खूब पंसद आए थे. इस गाने से ओमकार काफी फेमस हुए थे. इसके अलावा भी कई फिल्मों में ओमकार बाल कलाकार के रूप में नजर आए हैं. जुड़वा में उन्होंने जहां सलमान खान के बचपन का रोल निभाया था तो फिल्म 'हीरो नंबर वन' (Hero No. 1) में वह गोविंदा के साथ दिखे थे. वहीं बड़े होने के बाद भी ओमकार कई फिल्मों में दिखाई दिए. इनमें प्यार का 'पंचनामा 2' और 'झूठा कहीं का' जैसी फिल्में शामिल हैं. इन सभी फिल्मों में एक चीज जो ध्यान खींच रही है वह है ओमकार के बचपन और अभी का लुक, जिसमें काफी बदलाव आ गया है. बचपन में शरारती से दिखने वाले ओमकार अब माचो मैन दिखते हैं.
यह भी पढ़ें- 'धड़कनें बढ़ रही हैं, चिंता हो रही है' अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट का यह है सच