अनिल कपूर ने खुलासा किया है कि दिल धड़कने दो में प्रियंका चोपड़ा के पिता का रोल करने से वह हिचकिचा रहे थे क्योंकि पहले उन दोनों को रोमांटिक फिल्म ऑफर हो चुकी थी .  अनिल कपूर के बेटे हर्ष वर्धन कपूर ने उन्हें यह रोल स्वीकारने के लिए प्रेरित किया था. हर्ष वर्धन ने अपने पिता को समझाया कि वह सिर्फ एक किरदार निभा रहे हैं वास्तव में वह प्रियंका के पिता नहीं है.


हाल ही में एक इंटरव्यू में अनिल कपूर ने कहा कि वह अपने करियर की शुरुआत से ही काफी साहसी थे और ‘लम्हे’ जैसी फिल्म में एक अधेड़ उम्र का किरदार निभा चुके थे. उन्होंने कहा, “लेकिन मेरा ईश्यू यह है कि मैं बहुत ईमादार हूं, प्रियंका चोपड़ा के पिता का रोल, यार, हम एक साथ रोमंटिक फिल्म करने वाले थे. मै समझता हूं कि रणवीर सिंह फिर भी न्यूकमर है यार. ”


अनिल ने कहा, “हर्ष मेरे पास आया और कहा, आप वास्तविकता में उसके पिता नहीं है, आप सिर्फ एक रोल निभा रहे हैं. आपको ऐसे ही खुले दिमाग वाले और आगे की सोच रखने वाले लोग अपने आस-पास चाहिए होते हैं. मै समझता हूं कि चीजें अब बदल गईं. आप उसके असली पिता नहीं है बल्कि आप एक किरदार निभा रहे हैं. ”


'दिल धड़कने दो' 2015 में रिलीज हुई थी . इस फिल्म में अनिल कपूर ने एक बिजनेसमैन का रोल किया था. प्रियंका चोपड़ा ने उनकी बेटी और रणवीर सिंह उनके बेटे का किरदार निभाया था.


इस फिल्म में अनुष्का शर्मा, फरहान अख्तर, राहुल बोस और शेफाली ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. फिल्म का निर्दश जोया अख्तर ने किया था. यह फिल्म कॉर्मशियल रूप से कामयाब रही थी और इसे समीक्षकों ने भी सराहा था.


यह भी पढ़ें:


Exclusive: अलीबाग में होगी शादी, मुंबई में रिसेप्शन... ऐसी है वरुण-नताशा की शादी की तैयारियां