'गंगूबाई काठियावाड़ी' वाली कहानी पर ही है अनिल मट्टू की फिल्म, फिल्ममेकर ने कहा- फोन नहीं उठा रहे भंसाली, मेरी फिल्म कौन देखेगा?
संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी एक बार फिर विवादो में घिरती हुई नजर आ रही है. दरअसल फिल्ममेकर अनिल मट्टू ने अब संजय लीला भंसाली पर अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की घोषणा करने से पहले उनसे बात नहीं करने पर चिंता जताई है.
अनिल मट्टू महाराष्ट्र के फिल्ममेकर है जो मराठी फिल्में बनाते हैं. हाल ही में उनका एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया कि, उनकी फिल्म 'शुक्लाजी स्ट्रीट' भी उसी कहानी पर आधारित है, जिसपर गंगूबाई काठियावाड़ी बनी है. अनिल ने बताया कि उन्होंने ये फिल्म फेमस 'वासकसज्जा' उपन्यास से प्रेरित है, जो 1974 के कामथीपुरा में हुई घटनाओं पर आधारित है.
अनिल की फिल्म भी गंगूबाई की कहानी पर है आधारित
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की घोषणा के बाद अब अनिल ने अपनी फिल्म के रिलीज को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने बताया कि, वो कई बार संजयलीला भंसाली को कॉल कर चुके हैं लेकिन भंसाली ने मेरी कॉल का जवाब नहीं दिया. मेरी फिल्म को बने दो साल हो गए हैं. और अब मेरी फिल्म कौन देखेगा? मैं एक छोटा फिल्मकार हूं और मेरी फिल्म में वर्षा उसगांवकर गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं. वहीं संजय ये फिल्म आलिया भट्ट के साथ कर रहे हैं. इसलिए ये तो तय है कि सभी लोग उसे ही देखने जाएंगे.ऐसे में मेरी दो साल की मेहनत खराब हो जाएगी.
मैंने कामठीपुरा में की है फिल्म की पूरी शूटिंग
अनिल ने ये भी बताया कि संजय लीली भंसाली ने तो इस फिल्म को एक सेट पर बनाया है, लेकिन मैनें इसकी शूटिंग कामठीपुरा में की है. इसके लिए हमारी पूरी टीम 27 दिनों तक कामठीपुरा में रही है. अनिल का कहना है कि ऐसे मामलों में दोनों पक्षों को पहले से चर्चा करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, समान विषयों पर बनाई जा रही फिल्मों के मामले में, एनओसी उसी से प्राप्त की जानी चाहिए, जो पहले प्रोजेक्ट को रोल करता है.
ये भी पढ़ें-
पठान फिल्म में टाइगर बनकर शाहरुख को बचाएंगे सलमान खान, एंट्री होगी धमाकेदार, जानें अपडेट्स
फिल्म Saina को लेकर ट्रोल हुईं अभिनेत्री Parineeti Chopra, अब दिया ये करारा जवाब