देशभर में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में कई फिल्मी सितारे भी इसकी चपेट में आ गए हैं. कुछ दिन पहले टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे भी कोरोना संक्रमित हो गए थे. इसके बाद उन्हें भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गंभीर हालात को देखते हुए 23 अप्रैल को अनिरुद्ध को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था. एक वेब सीरीज की शूटिंग करते हुए उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली थी.


1 मई को उनकी पत्नी शुभि आहूजा ने एक्टर के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी और उन्होंने बताया था कि उनकी स्थिति गंभीर है. इस बीच मीडिया में खबरें आने लगी थीं कि अनिरुद्ध पूरी तरह ठीक हो गए हैं और उनकी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है, लेकिन शुभि ने ऐसी सभी रिपोर्ट्स को झूठा ठहरा दिया है. उनकी पत्नी ने ऐसी सभी खबरों को अफवाह बताया है.






स्पॉटबॉय से बात करते हुए शुभि ने कहा, 'अनिरुद्ध के लिए सभी प्रार्थना कर रहे हैं इसलिए इस पर सफाई देना मेरी जिम्मेदारी है. अनिरुद्ध का अभी कोविड टेस्ट नहीं हुआ है. मैं कृपया मीडिया से अनुरोध करूंगी कि वह गलत सूचना देने से परहेज करे. मैं सभी से अनिरुद्ध के जल्द ठीक होने की कामना करने की गुजारिश करती हूं.'


अनिरुद्ध दवे के बेहद करीबी दोस्त मोहित डागा ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर खास बातचीत करते हुए बताया था, 'अनिरुद्ध के फेफड़े कोरोना से 75 फीसदी तक संक्रमित हो गए थे. मगर अब उनका संक्रमण पहले के मुकाबला थोड़ा कम हुआ है. पहले उनका सीटी स्कोर 21/25 था जो अब थोड़ा बेहतर होकर 17/25 हो गया है. अनिरुद्ध का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि अगर अगले 4-5 दिनों तक इसी तरह से अनिरुद्ध का सीटी स्कोर घटता रहा तो वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे. अनिरुद्ध को लगातार ऑक्सीजन भी दी जा रही है.'


ये भी पढ़ें-


Kapil Sharma के शो पर Virat Kohli ने किया था खुलासा, ऐसे बनी थी उनकी पहली गर्लफ्रेंड


Neliima Azeem ने अपने तलाक पर कहा- Shahid सिर्फ 3.5 साल का था जब मैं पंकज कपूर से अलग हुई