नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के ससुर का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी. अनीता अपने ससुर के निधन से काफी दुखी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने ससुर को श्रद्धांजलि दी.
अनीता हसनंदानी ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''पिता की तरह कोई नहीं होता. जब मैं 16 साल की थी तब मैंने अपने पिता को खो दिया था. उसके बाद से मैं अपनी शादी का इंतजार कर रही थी, क्योंकि मेरे ससुर ही उस स्थान को भर सकते थे. पापा आपने मेरे साथ वैसा ही बर्ताव किया, आपने मुझे रोहित से भी ज्यादा प्यार दिया. मैं आपको अपने जीवन में पाकर धन्य हो गई. आप हर पल मुझे याद आएंगे और हमेशा हमारे दिल में रहेंगे. मुझे यकीन है कि आप एक बेहतर जगह हैं जहां मेरे पिताजी भी हैं. लव यू. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.''
वहीं, रोहित रेड्डी ने पिता के निधन पर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की. रोहित द्वारा शेयर की गई तस्वीर में वह अपने पिता का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए रोहित ने लिखा, ''पापा आप बहुत याद आएंगे. आप मेरे हीरो थे, हैं और हमेशा रहेंगे. आपके लिए यहां भगवान से मेरी छोटी सी प्रार्थना.''
बता दें कि अनिता हसनंदानी छोटे पर्दे की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. अनिता ने स्टार प्लस के फेमस टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में भी काम किया है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
ये भी पढ़ें:
दीपिका चिखलिया ने Photo शेयर कर दिया फैंस को टास्क, क्या आप दे पाएंगे जवाब ?
जब बोनी कपूर ने किया था श्रीदेवी को प्रपोज तो नाराज हो गई थीं एक्ट्रेस, नहीं की थी 8 महीने तक बात