फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ से संबंधित चीजें फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी भी अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. अब उन्होंने ब्रेस्टफीडिंग को लेकर अपनी राय दी है. हाल ही में अनीता मां बनी हैं और उन्होंने बताया कि ब्रेस्टफीडिंग कितनी जरूरी है. इसके अलावा ब्रेस्टफीडिंग सबसे ज्यादा जरूरी 
है. उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.


वीडियो में अनीता के साथ उनका बेटा भी नजर आ रहा है. वीडियो में वह कह रही है कि वह आरव को तब तक ब्रेस्टफीडिगं करवाती हैं जबतक कि वे करवा सकती हैं. अनीता कहती हैं, 'बतौर नई मां, मेरा सबसे बड़ा प्रसंग है कि क्या मैं अपने बच्चे के लिए सब कर रही हूं? जब से आरव पैदा हुआ, सबने मुझे एक ही सलाह दी. डॉक्टर्स हों, नई मां हों कि आपके बेटे के न्यूट्रीशन के लिए जरूरी है ब्रेस्ट मिल्क.'


अनीता ने आगे कहा, 'ब्रेस्ट मिल्स में वो एंटी बॉडीज होती हैं जो आपके बच्चे की इम्यूनिटी को मजबूत बनाती हैं. मैं निर्णय लिया कि मैं आरव को ब्रेस्ट मिल्क फीड करवाउंगा जबतक कि मैं करवा सकता हूं करीब छह महीने तक. ब्रेस्टफीड सबसे बेस्ट फीड होता है आपके बच्चे के लिए.'






अनीता और उनके पति रोहित रेड्डी अपने बेटे को लेकर काफी चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने आरव के लिए एक पालना खरीदा खा जिसकी कीमत करीब 18,999 रुपए है. अनीता ने 9 फरवरी को बेटे आरव को जन्म दिया था. इन दिनों वह मदरहुड को काफी एन्जॉय कर रही हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वह अक्सर अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान की तस्वीरें और वीडियो अभी तक शेयर कर रही हैं. इसके साथ ही वह बेटे आरव के साथ की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर कर रही हैं.


ये भी पढ़ें-


सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले की मुश्किलें बढ़ी, शादी में भीड़ इकट्ठा करने पर पुलिस ने दर्ज किया केस


गौहर खान ने फैन्स के साथ शेयर की पैर की तस्वीर, भारी फ्रेम गिरने से आई सूजन