Anjali Arora Nazil Video : जब से कंगना रनौत का शो 'लॉक अप' खत्म हुआ तब से लोगों की ज़ुबान पर अंजलि अरोड़ा, मुनव्वर फारूकी और उनकी गर्लफ्रेंड नाज़िल छाए हुए हैं. मुनव्वर और अंजलि के बीच लोगों में अच्छी दोस्ती दिखी थी, ब्लकि दोस्ती से कुछ ज्यादा ही दिखा था, लेकिन बाहर आकर मुंजलि के फैंस का दिल टूट गया जब उन्हें मुनव्वर की गर्लफ्रेंड के बारे में पता चला.


अब अंजलि और नाज़िल को लेकर तमाम तरह की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों आमने-सामने आती दिख रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि दोनों ना सिर्फ आमने-सामने आईं बल्कि बल्कि एक दूसरे को गले भी लगाया और साथ में फोटो भी क्लिक करवाया. सोशल मीडिया पर मुनव्वर, अंजलि और नाज़िल का ये वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है.


दरअसल, 'लॉक अप' के स्टार्स हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' के प्रीमियर में पहुंचे.  प्रीमियर के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें लॉक अप के कैदी एक दूसरे को देखकर बेहद खुश होते दिख रहे हैं. इस बीच पैपराज़ी अंजलि को मुनव्वर से मिलने के लिए कहते हैं. तभी अंजलि पहले मुनव्वर से मिलती हैं फिर उनके साथ खड़ीं उनकी गर्लफ्रेंड को गले लगाती हैं. इसके बाद तीनों साथ में कैमरे के लिए पोज़ देते हैं. तीनों के चेहरे पर एक अच्छी मुस्कान नज़र  आती है, हालांकि ये मुस्कान असली है नहीं ये तो अब वही  जानते होंगे. आप देखें वीडियो.






नाज़िल ने किया मना...
हाल ही टाइम्स ऑफ इंडिया ने जब मुनव्वर फारूकी की गर्लफ्रेंड नाज़िल से अंजलि अरोड़ा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस बारे में बात करने से साफ इनकार कर दिया. नाजिल ने कहा, 'मैं इस बारे में बिल्कुल बात नहीं करना चाहती.' नाजिल ने साफ मना कर दिया कि उनके पास वक्त नहीं है.

मुनव्वर संग नज़दीकियों पर अंजलि के ब्वॉयफ्रेंड को होती थी जलन, बोलीं 'पज़ेसिव होना...'