लॉकअप में हिंसक हुईं अंजली अरोड़ा और पायल रोहतगी, किसी ने काटा तो किसी ने मारा!
कंगना रनौत का शो 'लॉक अप' जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स अपना आपा खोते जा रहे हैं.
![लॉकअप में हिंसक हुईं अंजली अरोड़ा और पायल रोहतगी, किसी ने काटा तो किसी ने मारा! Anjali Arora and Payal Rohatgi Physical Fight In Lockup लॉकअप में हिंसक हुईं अंजली अरोड़ा और पायल रोहतगी, किसी ने काटा तो किसी ने मारा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/8f8160371f3a8146648a2aadfd291f94_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कंगना रनौत का शो 'लॉक अप' जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स अपना आपा खोते जा रहे हैं. शो की शुरुआत में कंटेस्टेंट्स के बीच थोड़ा चिल माहौल दिख रहा था, लेकिन अब कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से खुलकर भिड़ते दिख रहे हैं. हाल ही में दो कंटेस्टेंट्स के बीच तो इतनी बात बढ़ गई कि हाथापाई तक की नौबत आ गई. ऑल्ट बालाजी ने इसका प्रोमो भी जारी किया है जिसमें दो कंटेस्टेंट्स के बीच साफ हिंसा नज़र आ रही है और वो दो कंटेस्टेंट्स हैं पायल रोहतगी और अंजली अरोड़ा, वैसे इन दोनों स्टार्स के बीच शुरुआत से ही थोड़ी तल्खी देखी जा रही है.
वीडियो में दिख रहा है कि पायल घर का कुछ सामान फेंक देती हैं, वहीं ब्लू टीम के सदस्य करणवीर, निशा, पूनम और अंजली उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं. पायल तब भी नहीं रुकतीं तो अंजली उन्हें पकड़ लेती हैं. अंजली उन्हें अपनी गिरफ्त से जाने नहीं देती और पायल पूरी कोशिश करती हैं कि अंजली उन्हें छोड़ दें. इस दौरान दोनों में थोड़ी हाथापाई भी होती है, इस दौरान अंजली कहती हैं कि उन्होंने उन्हें काटा तो वहीं पायल कहती हैं कि अंजली के ऐसे पकड़ने से उनका दम घुट रहा है. देखें वीडियो.
View this post on Instagram
अंजली ने पायल को कहा था बुड्ढी..
दरअसल, हुआ यूं था कि एक टास्क के दौरान पायल ने कहा था कि 'एक्सपीरियंस लोगों के साथ खड़े रहना सीखो...बच्चों का काम नहीं है ये'. पायल की इस बात का जवाब देते हुए अंजलि ने कहा था, 'तो बुड्ढों के लिए भी तो जगह नहीं है...बच्चों के सामने बुड्ढे खड़े हैं.' अंजलि की इस बात पर पायल और निशा भड़क गई थीं. इसके बाद वीकेंड पर कंगना ने अंजलि को आड़े हाथों ले लिया. 'क्वीन' ने कहा 'आप मेरी उम्र को कैसे जस्टिफाई करेंगी? आप मुझे क्या कहेंगी आंटी..बुड्ढी? क्योंकि मैं आपसे बड़ी हूं. या आप मुझे बहन जी..आंटी कहेंगी क्योंकि आप किसी की इज्ज़त नहीं करतीं'. कंगना की बात सुनकर अंजलि ने अपनी सफाई में कहा था कि वो अपनी मम्मी को बहुत मिस कर रही थीं इसलिए उन्होंने गुस्से में वो कह दिया.
View this post on Instagram
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)