कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप को काफी पसंद किया जा रहा है. शो में कंटेस्टेंट अपने बारे में कई खुलासे करते हुए नजर आते हैं. अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के बारे में जानने का फैंस को भी बहुत इंतजार रहता है. शो की कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा ने करणवीर बोहरा को लेकर एक खुलासा किया है. जिसके बारे में सुनकर हर कोई चौंक जाता है. गुरुवार के एपिसोड में अंजलि ने कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को बताया कि करणवीर ने उनको आकर कहा कि वह इस तरह से शो में दिखाएं कि उनपर उन्हें क्रश है.
गुरुवार के एपिसोड में अंजलि आकर मुनव्वर से कहती हैं कि करणवीर अपनी पत्नी की फोटो लेकर मेरे पास आए थे. उन्होंने मुझसे कहा- इस गेम में सिर्फ तुम और मैं हैं. अंजलि ने आगे कहा कि मैंने उनसे कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है वो क्या कह रहे हैं. करणवीर ने अंजलि से उनके साथ शो में रिलेशनशिप बनाने के लिए कहा. मुनव्वर ने कहा- क्या ये सीरियस है. ये बहुत स्टूपिड है.
अंजलि हंसने लगती हैं और कहती हैं कि उन्होंने मुझसे कहा कि ये सब बिकता है. वन साइड लव. मेरी एज हो गई है लेकिन तुम अभी यंग हो. अगर तुम मुझे लाइक करना शुरू कर दोगी तो लोगों को भी ये पसंद आएगा. अंजलि ने फिर करणवीर से पूछा कि उन्हें क्या करना होगा. इस पर उन्होंने कहा कि मुझे ये दिखाना होगा कि मैं उनके लिए दीवानी हो गई हूं.
अंजलि ने कही ये बात
अंजलि ने आगे कहा कि उन्होंने मुझसे कहा कि ये सब बिकता है. वन साइड लव. मेरी एज हो गई है लेकिन तुम अभी यंग हो. अगर तुम मुझे लाइक करना शुरू कर दोगी तो लोगों को भी ये पसंद आएगा. अंजलि ने फिर करणवीर से पूछा कि उन्हें क्या करना होगा. इस पर उन्होंने कहा कि मुझे ये दिखाना होगा कि मैं उनके लिए दीवानी हो गई हूं. इसके बाद वह हंसने लगी और उन्होंने कहा मैंने उनसे ओके कह दिया.
मुनव्वर ने अंजलि से कहा कि उन्होंने ये बताने में इतना समय क्यों लिया. क्या वो ये ट्राई करने की सोच रही थीं. शायद तुम्हे वो अट्रेक्टिव लगे हो और सच में उन्हें पसंद करने लगी हो. मुनव्वर की बात पर अंजलि ने कहा कि तुम सीरियस हो इस बात पर. तुम ऐसा सोच भी कैसे सकते हो. तुम मुझे जानते हो.
ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने यूनिक ब्लाउज के संग पहना मिरर वर्क का खूबसूरत लहंगा, कीमत जान हैरान रह जाएंगे आप!