जब से तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) में नई अंजलि भाभी यानि सुनैना फौजदार(sunayana fozdar) की एंट्री हुई है तभी से हर रोज़ किसी ने किसी वज़ह से वो सुर्खियों में बनी ही रहती हैं. कभी अपने वीडियोज़, कभी फोटोज तो कभी शो में अपने किरदार को लेकर. वहीं एक बार फिर वो अपनी एक तस्वीर को लेकर सुर्खियां बंटोर रही हैं जिसमें वो हॉट पिंक लहंगे में दुल्हनिया बनी नज़र आ रही हैं. 

पोस्ट में खुद को बताया ‘क्वीन’

सुनैना फौजदार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने डिज़ाइनर हॉट पिंक लहंगा पहना हुआ है. उसी के साथ गोल्डन नेकलेस, माथा पट्टी, कंगल पहने हुए वो बिल्कुल दुल्हन लग रही हैं. वहीं इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन भी शेयर किया है जिसमें वो खुद को क्वीन बता रही हैं. उन्होने क्वीन भीड़ का पीछा नहीं करती बल्कि अपने दिल की बात सुनती है. 




सुनैना फौजदार के इंस्टा अकाउंट पर नज़र डालें तो पिछले कुछ समय से वो केवल ग्लैमरस और स्टाइलिश फोटो ही फैंस के साथ शेयर कर रही हैं और अब अचानक से ट्रेडिशनल लुक में वो नज़र आई हैं और ये लुक उनके फैंस को खूब भा भी रहा है. अब तक इस तस्वीर को 46 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बनी हैं अंजलि भाभी

नेहा मेहता के शो को छोड़ने के बाद सुनैना फौजदार को इस रोल के लिए चुना गया था. और अब वो इस रोल के साथ पूरा न्याय करती हुईं नज़र भी आ रही हैं. उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. और बेहद कम समय में ही उन्होंने इस रोल में अपनी पहचान बना ली है. हाल ही में उनकी एक वीडियो सामने आई थी जिसमें वो कुली नंबर 1 के गाने हुस्न है सुहाना पर जबरदस्त डांस करती नज़र आ रही थीं. खास बात ये थी कि उनका लुक और ड्रेसिंग स्टाइल काफी हद तक करिश्मा से मिल रहा था. 




ये भी पढ़ें : अपने खेतों में लगी Strawberry तोड़कर खाते दिखे महेंद्र सिंह धोनी, कहा - 'यहां रोज़ आया तो मार्केट के लिए नहीं बचेगी एक भी'!