नई दिल्ली: दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और अंजना सिंह का भोजपुरी गाना 'ई कौवन जादू डाल दिहनी' इन दिनों यट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने में अंजना सिंह और 'निरहुआ' के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. गाने में दिनेश लाल यादव अंजना को मनाते नजर आ रहे हैं. दोनों का ये गाना इन दिनों यूट्यूब पर जमकर देखा जा रहा है. इस गाने को यट्यूब पर अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. अंजना सिंह गाने में बेहद बोल्ड अवतार में दिख रही हैं. इस गाने को वेब म्यूजिक पर रिलीज किया गया है.


इस गाने को दिनेश लाल यादव और इंदु सोनाली ने गाया है. 'ई कौवन जादू डाल दिहनी' गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. जबकि म्यूजिक अविनाश झा ने दिया है. यह गाना भोजपुरी फिल्म 'हथकड़ी' का है. फिल्म में दिनेश लाल यादव, खेसारी लाल यादव, अंजना सिंह, सपना, अवधेश मिश्रा, सीमा सिंह हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर रवि सिंहा हैं. जबकि प्रोड्यूसर रेखा सिंहा हैं.



अंजना सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस मे से एक हैं. वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटो और वीडियो पोस्ट कर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अंजना सिंह भोजपुरी फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं.


उन्होंने 'एक और फौलाद' फिल्म से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और बेहद कम समय में अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान कायम की. उनके फैन्स उनकी एक्टिंग और डांस को बेहद पसंद करते हैं.




ये भी पढ़ें:

Lockdown के दौरान Netflix और Amazon Prime पर रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज


ट्विटर हैंडल सस्पेंशन पर सामने आया कंगना की बहन रंगोली का रिएक्शन, दिया ये बड़ा बयान