Anju Mahendru Birthday: राजेश खन्ना से टूटा रिश्ता तो ताउम्र रहीं कुंवारी, इस एक वजह के चलते ‘काका’ संग शादी से कर दिया था इंकार!
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) उस वक्त जिनकी झलक के दीवाने थे वो थीं अंजू महेंद्रू (Anju Mahendru). बेहद ही खूबसूरत और अपने ज़माने की बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार अंजू और काका के प्यार के चर्चे खूब होते थे
![Anju Mahendru Birthday: राजेश खन्ना से टूटा रिश्ता तो ताउम्र रहीं कुंवारी, इस एक वजह के चलते ‘काका’ संग शादी से कर दिया था इंकार! Anju Mahendru Birthday actress anju mahendru refused to marry with rajesh khanna for this one reason Anju Mahendru Birthday: राजेश खन्ना से टूटा रिश्ता तो ताउम्र रहीं कुंवारी, इस एक वजह के चलते ‘काका’ संग शादी से कर दिया था इंकार!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/10/6b78684a76686e4437448e337831d5db_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anju Mahendru Birthday: राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) किसी परिचय के मोहताज नहीं. अपने जमाने के सुपरस्टार रहे और गजब का स्टारडम देखा. स्टारडम जो शायद ही अब तक किसी सितारे के नसीब में आया हो. राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) उस वक्त वो चमकता सितारा थे जिनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब हो जाते थे. लेकिन राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) उस वक्त जिनकी झलक के दीवाने थे वो थीं अंजू महेंद्रू. बेहद ही खूबसूरत और अपने ज़माने की बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार अंजू और राजेश खन्ना के प्यार के चर्चे उस वक्त खूब होते थे. लेकिन फिर सात चला ये रिश्ता टूट गया.
7 साल तक लिव इन में रहे दोनों
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि दोनों उस वक्त मिले थे जब राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) कोई बड़े सुपरस्टार नहीं थे और अंजू महेंद्रू (Anju Mahendru) भी स्ट्रगल कर रही थीं. दोनों इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे. और तभी ये एक दूसरे के नजदीक आए. धीरे धीरे दोनों का प्यार बढ़ा और इन्होंने लिव इन में रहना शुरु कर दिया. कहा जाता है कि लगभग सात साल तक ये लिव इन रिलेशनशिप में रहे. जब राजेश खन्ना सुपरस्टार (Rajesh Khanna) बन गए तब भी दोनों का रिश्ता खत्म नहीं हुआ और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने अंजू के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया. लेकिन वो अंजू महेंद्रू (Anju Mahendru) ही थीं जिन्होंने इस रिश्ते से साफ साफ इंकार कर दिया. प्यार था, दोनों साथ भी रहते थे लेकिन इसके बावजूद ऐसा क्या था कि अंजू ने शादी के लिए हां नहीं कहा.
राजेश खन्ना की एक शर्त के चलते नहीं की शादी
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने जिस वक्त अंजू महेंद्रू को शादी (Anju Mahendru) के लिए प्रपोज किया उस वक्त वो सुपरस्टार बन चुके थे और उनका स्टारडम पीक पर था. फिर भी अंजू ने शादी के लिए इंकार कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके पीछे की वजह थी वो शर्त जो राजेश खन्ना ने रखी थी. दरअसल, राजेश खन्ना चाहते थे कि अंजू महेंद्रू फिल्में और मॉडलिंग छोड़कर उनसे शादी कर लें और फिर घर संभालें. लेकिन अंजू इसके लिए तैयार नहीं थीं. उनका सपना था करियर में कुछ करने का और नाम कमाने का लिहाजा ये रिश्ता टूट गया और शादी कभी नहीं हुई. भले ही इस रिश्ते के टूटने के बाद राजेश खन्ना ने 16 साल की डिंपल कपाड़िया को दुल्हन बना लिया लेकिन अंजू महेंद्रू ताउम्र कुंवारी रहीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)