सिंगर अंकित तिवारी होटल सर्विस से हुए परेशान, बताया- 'बेटी को सोना पड़ा भूखा'
सिंगर अंकित तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने एक होटल का अपना खराब अनुभव शेयर किया है.
![सिंगर अंकित तिवारी होटल सर्विस से हुए परेशान, बताया- 'बेटी को सोना पड़ा भूखा' ankit tiwari mistreated at hotel shares experience on social media सिंगर अंकित तिवारी होटल सर्विस से हुए परेशान, बताया- 'बेटी को सोना पड़ा भूखा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/21/5e3d594e799b69819aadf6dd47f24cfb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सेलेब्स को भी कई बार आम समस्याओं से झूझना पड़ता है. कहा जाता है उन्हें हर सुविधा बहुत आसानी से मिल जाती है मगर कई बार सेलेब्स को भी जरुरत की चीजों के लिए परेशान होना पड़ता है. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी के साथ हुआ है. अंकित ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे दिल्ली के एक होटल में उन्हें परेशानी की सामना करना पड़ा और उनकी बेटी भूखे पेट सोई है. अंकित का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
अंकित ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- होटल रॉय प्लाजा, नई दिल्ली. अपने परिवार के साथ हॉस्टेज जैसा महसूस कर रहा हूं. बेकार अनुभव. 5 स्टार होटल में ना पानी है, फूड ऑर्डर किए 4 घंटे होते चुके हैं... बाहर से खाना अलाउड नहीं है तो कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है. कुछ बोलो तो स्टाफ बाउंसर की धमकी दे रहा है.
“HOTEL ROYAL PLAZA, NEW DELHI” Feeling like hostage with family…Pathetic experience.5 star hotel me na pani hai,food order kiye 4 ghante ho chuke hain…Outside food allowed nahi hai so no second option…Kuch bolo to staff bouncers ki dhamki de raha hai. pic.twitter.com/ewsN0HaP1c
— Ankit Tiwari (@officiallyAnkit) April 21, 2022
बेटी है भूखी
वीडियो में एक व्यक्ति बता रहा है कि शाम को 8 बजे के बाद से किसी को खाना नहीं मिल रहा और ना ही पानी की बोतल कमरे में भेज रहे हैं. हर कोई परेशान हैं. बच्चे भूखे सो रहे हैं. इस वीडियो में अंकित बताते हैं कि होटल की सर्विस बहुत बेकार है. मेरी बच्ची और बीवी भूखे सो रहे हैं. वो लोग अभी नीचे आ गए थे तो मैंने उन्हें ऊपर कमरे में भेजा है. यहां ड्यूटी मैनेजर से बात कर रहे हैं कोई है ही नहीं है. फोन इधर से उधर ट्रांसफर कर रहे हैं. रात के ढेर बज चुके हैं.
अंकित ने ये वीडियो शेयर करके सरकार से एक्शन लेने के लिए कहा. उन्होंने ट्वीट किया- छोटे बच्चे भी पानी और फूड के लिए रो रहे हैं. सरकार को इसके खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें: सिद्धांत चतुर्वेदी से डेटिंग की खबरों के बीच नव्या नवेली नंदा ने बदला अपना इंस्टाग्राम पोस्ट, फैंस लगा रहे थे अटकलें
मलाइका अरोड़ा एक्सीडेंट के सदमें से नहीं आईं हैं अभी भी बाहर, कहा-'मेंटली नहीं हुई हूं ठीक'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)