एंटरटेनमेंट जगत के लिए ऐसा लग रहा है कि साल 2022 बेहद ही खास है. तभी तो साह की शुरुआत से ही सितारों ने खुद को महंगी कारें गिफ्ट करनी शुरू कर दी है. अवनीत कौर (Avnit Kaur) से लेकर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) तक ने अपने कार कलेक्शन में एक और नई लग्जीरियस गाड़ी को शामिल किया है. अब इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) का नाम भी शामलि हो चुका है. जी हां हाल ही में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande New Car) ने एक नई कार खरीदी है. साल 2021 दिसंबर में अंकिता लोखंडे अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain)  के संग शादी के बंधन में बंधी थीं.


अब इस कपल ने खुद को नई कार गिफ्ट की है. बता दें अंकिता लोखंडे और उनके लविंग हसबैंड विक्की जैन (Vicky Jain) ने Mercedes-Benz V-Class कार खरीदी है. सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई, जिसमें इस कपल को मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास (Mercedes-Benz V-Class ) कार की डिलीवरी लेते हुए देखा जा सकता है. इसकी कीमत करीब 1.10 करोड़ के आस-पास बताई जा रही है. अंकिता और विक्की (Ankita And Vicky) अपनी शादीशुदा लाइफ को बखूबी एंजॉय कर रहे हैं.




अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) इन दिनों स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi) में नजर आ रहे हैं. अंकिता का तो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से पुराना रिश्ता है. लेकिन उनके पति का इससे कोई कनेक्शन नहीं था. स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi) के जरिए अंकिता (Ankita) के पति विक्की जैन (Vicky Jain) ने एंटरटेमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. हाल ही में शो के मंच पर इस कपल को अपनी वेडिंग रिक्रिएट करते हुए देखा गया. वहीं अंकिता (Ankita) शो में अपने पति के परफॉर्मेंस से बेहद ही खुश हैं.


ये भी पढ़ें:- शाहिद कपूर की बहन आज बनेंगी इस एक्टर की दुल्हनिया, मेहंदी सेरेमनी की वीडियो आई सामने


ये भी पढ़ें:- बेहद दुखभरी थी इस एक्ट्रेस की कहानी, सगाई के बाद एक हादसे में हो गई थी मंगेतर की मौत, ताउम्र नहीं की शादी