बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है. हर दिन इस केस में कोई ना कोई चौंकाने वाला खुलासा हो रहा है. वहीं सुशांत के केस में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के फ्लैट का जिक्र भी हुआ है. कुछ समय पहले अंकिता पर ये इल्ज़ाम लगाया गया था कि उनके फ्लैट की ईएमआई सुशांत सिंह राजपूत भरते थे. अपनी सफाई में अंकिता ने बैंक स्टेटमेंट जारी करते हुए ये बताया था कि वो अपने घर की ईएमआई खुद भरती हैं.





इसके बाद ये सवाल उठने लगा कि क्या सुशांत ने अंकिता से अलग होने के बाद अपने हिस्से के फ्लैट को इस्तमाल करने की इजाजत अंकिता को दी थी? अंकिता के बयान के अनुसार वो हर महीने की दस तारीख को 74,296 और 23,775 का भुगतान करती हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बताया था कि वो अपने फ्लैट्स की EMI खुद भरती हैं और सुशांत अपने फ्लैट की EMI भरता था.





सुशांत से ब्रेकअप के बाद भी अंकिता ने घर नहीं छोड़ा. वो आज तक उसी फ्लैट में रह रही हैं. हालांकि इस बारे में अंकिता ने अभी तक कोई सफाई नहीं दी. आपको बता दें कि अंकिता और सुशांत के फ्लैट्स एक साथ जुड़े हुए हैं लेकिन रजिस्ट्री दोनों के नाम अलग-अलग है. दोनों की शादी नहीं हुई है तो कानूनी तौर पर सुशांत के निधन के बाद फ्लैट पर उनके परिवार का हक बनता है.


आपको बता दें कि ये फ्लैट अंकिता और सुशांत ने साल 2013 में मुंबई के मलाड वेस्ट इलाके के इंटरफेस हाइट्स में खरीदा था. दोनों ने एक ही परिवार के अलग-अलग सदस्यों से फ्लैट खरीदे थे. रजिस्ट्रेशन के मुताबिक सुशांत ने ये फ्लैट प्रशांत गुप्ता और मानसी गुप्ता से अंकिता ने सावित्री गुप्ता से 10 मई 2013 को खरीदा था. अंकिता का फ्लैट नंबर 404 है और सुशांत का 403. दोनों फ्लैट्स को बाद में जोड़ा गया. उस वक्त इन दोनों फ्लैट्स की कीमत 1.35 करोड़ रुपये थी.