अंकिता लोखंडे विक्की जैन को टीवी का पावर कपल कहा जाता है. स्मार्ट जोड़ी में अपनी शानदार बॉन्डिंग दिखाते हुए अंकिता और विक्की लाखों लोगों का दिल जीत चुके हैं. फैंस इन्हें मेड फॉर ईच अदर का टैग भी दे चुके हैं. हाल ही में अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और विक्की की कई खुशनुमा तस्वीरों का कोलाज बनाकर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में यह दोनों रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. ब्लश पिंक ड्रेस में जहां अंकिता किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही तो वहीं विक्की सपनों के राजकुमार जैसे लग रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने स्टेज पर बिताए खुशनुमा पलों की एक झलक फैंस को दिखाई है. दोनों हंसते मुस्कुराते एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. साथ ही साथ इस वीडियो में विक्की अंकिता को गोद में उठाते हुए और घुटने के बल बैठे हुए प्रपोज करते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता लोखंडे ने कैप्शन में लिखा- मैंने प्यार किया.. इस वीडियो में दोनों काफी रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे पर जान परोसते दिख रहे हैं. वहीं बात करें उनके लुक की तो यह कपल किसी फेयरी टेल कपल से कम नहीं लग रहा.
अंकिता ने कुछ ही देर पहले इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, और इस वीडियो पर फैंस ने धड़ाधड़ प्यार बरसाना शुरू कर दिया है. केवल फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई नामी चेहरे इनकी इस खुशनुमा वीडियो पर अपना प्यार बरसा रहे हैं. और इस कपल को मेड फॉर ईच अदर का टैग दे रहे हैं. इस वीडियो के लिए अंकिता लोखंडे ने जो गाना चूस किया है वह सलमान खान की डेब्यू फिल्म मैंने प्यार किया का सबसे हिट गाना है. आते जाते हंसते गाते इस कपल ने अपने प्यार को दुनिया के सामने पेश किया है.