Antika Lokhande-Vicky Jain Wedding: शुरू हो चुकी हैं अंकिता और बॉयफ्रेंड विक्की की शादी की रस्में, सामने आई तस्वीरें
Ankita Lokhande and Vicky Jain wedding: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और बॉयफ्रेंड विक्की जैन ने शुक्रवार को अपनी प्री वेडिंग फेस्टिवल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. लेकिन पिक्चर अभी बाकी है...
![Antika Lokhande-Vicky Jain Wedding: शुरू हो चुकी हैं अंकिता और बॉयफ्रेंड विक्की की शादी की रस्में, सामने आई तस्वीरें Ankita Lokhande and Vicky Jain wedding: couple laugh and twirl in pics, see the pre-wedding festivities pictures Antika Lokhande-Vicky Jain Wedding: शुरू हो चुकी हैं अंकिता और बॉयफ्रेंड विक्की की शादी की रस्में, सामने आई तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/03/c12c95da2239f948949d8dabd2c46f28_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ankita Lokhande and Vicky Jain wedding: 2021 खत्म होने वाला है लेकिन इसी साथ शुरू होने वाली है. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे कपल्स की आफ्टर मैरिज कहानी. इसमें राजकुमार राव से लेकर कैटरीना कैफ और अंकिता लोखंडे से लेकर कई और एक्टर्स के नाम शामिल हैं. अंकिता लोखंडे की बात करें तो काफी समय से उनकी शादी की खबरें सामने आ रही थी. अब इन खबरों पर मुहर लग गई है. मनोरंजन जगत में चल रही शादियों के सीजन में ये कपल भी अब एक दूसरे के होने के लिए तैयार हैं. अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम से सुबह सुबह कई प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. जिससे पता चलता है कि शादी की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं.
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके बॉयफ्रेंड विक्की जैम ने शुक्रवार को अपनी प्री वेडिंग फेस्टिवल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस और विक्की जैन के अलावा कुछ रिश्तेदार भी नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों में अंकिता ने सिंपल ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हैं जिसमें पिंक गोल्डेन बॉर्डर बना हुआ है. एक्ट्रेस ने माथे पर मुंडावळ्या भी लगा रखा है, जो कि मराठी ट्रेडिशन का पार्ट है. वही तस्वीरों में पोज देते विक्की जैन ऑफ व्हाइट कुर्ते को व्हाइट पैंट के साथ कैरी करते हुए नजर आ रहे हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
अंकिता की शेयर की गई एक कैंडिट फोटो में वो अपने होने वाले पति यानि विक्की जैन की गोद में बैठी हुई नजर आ रही हैं. तस्वीर में देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि एक्ट्रेस अपनी शादी से कितनी खुश हैं. इस तस्वीर के साथ अंकिता ने कैप्शन में लिखा- ''Sacred #AnVikkikahani #Preweddingfestivies.''
वही विक्की जैन ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की हैं उसमें वो अंकिता के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में लवबर्ड्स हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही विक्की ने मराठी में कैप्शन दिया है जिसका मतलब है- ''आई लव अस...लेकिन पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त.''
Instagram पर यह पोस्ट देखें
रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों की मुण्डावर की रस्म के बाद मंगलाष्टक की रस्म होंगे. इसके बाद जयमाल की पूरी रस्म को विधिवत पूरा किया जाएगा और फिर दोनों एक दूसरे से शादी के साथ शादी की बाकी रस्में पूरी करके एक दूसरे के हो जाएंगे. तस्वीरें देख कर ये कहा जा सकता है कि उनकी ये शादी मराठी रीति रिवाज से होगी. अंकिता लोखंडे टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से सबकी चहेती हो गईं थीं. जिसका जल्द ही दूसरा पार्ट आने वाला है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)