तो क्या सुशांत सिंह राजपूत की याद में अंकिता लोखंडे ने लिखी ये बात- मैं कुछ कहने ही वाली थी...
टीवी एक्ट्रेस और सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए ट्रोल्स पर निशाना साधा है. उन्हें हाल में दिए एक इंटरव्यू के लिए ट्रोल किया जा रहा था. ये क्रिप्टिक पोस्ट दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत से भी जुड़ा है.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को उनके एक बयान के चलते हाल ही में ट्रोल किया गया. उन्होंने ये बयान दिवंगत अभिनेता और उनके पूर्व ब्वॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को लेकर दिया था. अब अंकिता ने एक क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए ट्रोल्स को करारा जवाब दिया हैं. हाल में दिए एक इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत के फैंस द्वारा ट्रोल कर उन्हें टागरेट करने वाले मामले पर बात की.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत पिछले साल 14 जून को उनके मुंबई स्थित फ्लैट में हुई थी. अंकिता ने अपनी एक तस्वीर के साथ एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. इस तस्वीर में उन्होंने हल्के रंग का नाइट सूट पहना हुआ है. अंकिता इस तस्वीर को शेयर करते हए लिखा,"मैंने अपना मुंह खोला, मैं कुछ कहने ही वाली थी. लगभग. मेरा बाकी जीवन शायद अलग हो जाता अगर मैं होती. लेकिन मैंने नहीं किया."
यहां देखिए अंकिता लोखंडे का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
सुशांत सें संबंधित क्रिप्टिक पोस्ट अंकिता लोखंडे के इस क्रिप्टिक पोस्ट से पता चलता है कि ये सुशांत सिंह राजपूत से संबंधित है. अंकिता ने हाल में दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की वजह से कई बड़ी फिल्मों को छोड़ा था. . अंकिता ने कहा कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की वजह से 'हैप्पी न्यू ईयर' में काम करने से मना किया था.
सुशांत की वजह से छोड़ी 'बाजीराव मस्तानी'
उस वक्त दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. अंकिता ने ये भी खुलासा किया कि वह शाहरुख खान से मिली थी और शाहरुख ने उन्हें बेस्ट डेब्यू देने का आश्वासन दिया. अंकिता ने कहा कि वह सुशांत के करियर के लिए अच्छा चाहती थीं. उन्होंने कहा कि वह एक व्यक्ति को बनाना चाहती थी और उन्होंने बनाया. उन्होंने आगे बताया कि संजय लीला भंसाली की फिल्म को इसलिए ठुकराया क्योंकि वह सुशांत से शादी करने जा रही थी.
ये भी पढ़ें-
सुशांत सिंह राजपूत की बहन की याचिका SC ने खारिज की, रिया की शिकायत पर दर्ज केस रद्द करने से मना किया
सोनू सूद को Forbes ने दिया लीडरशिप अवार्ड, एक्टर को बताया 'कोविड-19 हीरो'