Ankita Lokhande Marriage: पैर में चोट के लगने के बावजूद Ankita Lokhande ने अपनी सास के साथ 'संगीत' में दी डांस परफॉर्मेंस, देखें वीडियो
Ankita Lokhande Wedding: 13 दिसंबर को अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का 'संगीत' का फंक्शन हुआ जिसमें एक्ट्रेस अपनी सास के साथ डांस करती दिखाई दीं.
![Ankita Lokhande Marriage: पैर में चोट के लगने के बावजूद Ankita Lokhande ने अपनी सास के साथ 'संगीत' में दी डांस परफॉर्मेंस, देखें वीडियो Ankita Lokhande Dance With Mother-In-Law in Sangeet Ceremony Ankita Lokhande Marriage: पैर में चोट के लगने के बावजूद Ankita Lokhande ने अपनी सास के साथ 'संगीत' में दी डांस परफॉर्मेंस, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/e0becd7bb88d386744ba4981a131d6d6_0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ankita Lokhande Mehndi Function: टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lohhande) इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियो में छाई हुई हैं. अंकिता (Ankita Lohhande Wedding Dance) आखिरकार अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) से शादी करने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों कुछ देर में फेरे लेंगे. साल 2018 से अंकिता (Ankita Lokhande News) विक्की जैन (Vicky Jain Wife Name) को डेट करती आ रही हैं. अंकिता ने जब ये बात अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैन्स के साथ शेयर की तो फैन्स काफी खुश नज़र आए थे. तभी से उनके फैंस उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं.
View this post on Instagram
11 दिसंबर 2021 को अंकिता ने अपने मेहंदी फंक्शन के लिए गुलाबी रंग का लहंगा पहना था. बॉलीवुड की मशहूर मेहंदी आर्टिस्ट वीना ने दूल्हा-दुल्हन के हाथों में हीना लगाई थी. जिसके बाद इस कपल ने अपने दोस्तों और परिवार के लिए एक ग्रैंड मेहंदी पार्टी रखी थी. 13 दिसंबर 2021 को अंकिता और विक्की ने अपने परिवार और दोस्तों के लिए एक संगीत का फंक्शन रखा था, जिसमें कंगना रनौत से लेकर अमृता खानविलकर तक प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल होते दिखायी दिए. एक खास बात ये भी है कि अंकिता ने अपनी सास के साथ बेहद सुंदर डांस भी किया.
सास-बहू की जोड़ी ने मंच पर दिल खोलकर डांस किया. अंकिता और विक्की के पूरे परिवार ने अपना बेहतरीन डांस स्टेप्स दिखाया था और अंकिता की मां ने भी अपनी बेटी की जिंदगी के सबसे अहम दिन पर दिल खोलकर डांस किया था. बॉलीवुड के एक पुराने गाने पर डांस करते हुए खूबसूरत दुल्हन की मां बेहद खूबसूरत लग रही थीं. कुछ दिनों पहले अंकिता ने अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी की खूबसूरत झलक शेयर की थी.
संगीत सेरेमनी में Ankita Lokhande का दिखा 'हाई जोश', एक्ट्रेस ने जमकर लगाए ठुमके
Ankita Vicky Wedding: अंकिता लोखंडे विक्की जैन की सगाई की Inside Photos, रस्म में रोमांटिक हुआ कपल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)