Watch: पहली मकर संक्रांति पर Ankita Lokhande का दिखा नई नवेली दुल्हन वाला अवतार, जेवरात से सजी-धजी दिखीं एक्ट्रेस
शादी के बाद अंकिता लोखंडे की ये पहली मकर संक्रांति (Makar Sankaranti) है. इस पर्व को एक्ट्रेस ने नई नवेली दुल्हन की तरह सज-धज कर सेलिब्रेट किया है.
![Watch: पहली मकर संक्रांति पर Ankita Lokhande का दिखा नई नवेली दुल्हन वाला अवतार, जेवरात से सजी-धजी दिखीं एक्ट्रेस Ankita lokhande first makar sankranti after marriage actress look damm gorgeous in her latest look Watch: पहली मकर संक्रांति पर Ankita Lokhande का दिखा नई नवेली दुल्हन वाला अवतार, जेवरात से सजी-धजी दिखीं एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/15/d0e765b3aa12c03c85ef942766be3740_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ankita Lokhande First Makar Sankranti After Marriage: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) हाल ही में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. शादी के बाद अंकिता लोखंडे की ये पहली मकर संक्रांति (Makar Sankaranti) है. नई नवेली दुल्हनों की तरह सज-धज कर अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande First Makar Sankranti) ने इस त्योहार को परिवार वालों के साथ सेलिब्रेट किया है. जिसकी खूबसूरत तस्वीरों को उन्होंने एक रील बनकर फैंस के साथ शेयर किया है.
इस वीडियो में अंकिता जेवरात से सज धज कर पतंग उड़ाती और धनुष से बाड़ चलाती नजर आ रही हैं. अंकिता लोखंडे ने इस पूरे त्योहार को धूमधाम से सेलिब्रेट किया है. तस्वीरों में परिवार संग खूबसूरत पोज देती अंकिता की ये खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई हैं.
View this post on Instagram
अंकिता लोखंडे के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने पैठणीसाड़ी के साथ हेवी ज्वैलरी कैरी की हुई है. मराठी लुक में एक्ट्रेस खूब फब रही हैं. अंकिता लोखंडे ने इस खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- कणभर तीळ मनभर प्रेम, गुळाचा गोडवा आपुलकी वाढवा, तिळगुळ घ्या गोड गोड बोला…मकर संक्रांतीच्या आपणास व, आपल्या परिवारास हार्दिक शुभेच्छा ! हैप्पी मकर संक्रांति...मिस्टर एंड मिसेज जैन की तरफ से... अंकिता लोखंडे की इस वीडियो (Ankita Lokhande Latest Video) को देखने के बाद फैंस लगातार कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं.
अंकिता (Ankita) इन दिनों अपनी शादीशुदा लाइफ को खूब एंजॉय कर रही हैं. इस कपल का रोमांस सातवें आसमान पर देखने को मिल रहा है. शादी के बाद से लगातार अंकिता (Ankita Photo) कई फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं. बता दें कि न्यू ईयर (New Year 2022) के मौके पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन (Ankita Lokhande And Vicky Jain) को रोमांस में डूबे हुए देखा गया था. उसकी झलक कपल ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)