Ankita Lokhande Video: शादी से पहले बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक डांस करते दिखीं अंकिता लोखंडे, सब कुछ भूलकर जबरदस्त अंदाज में झूमीं
Ankita Lokhande Vicky Jain Wedding: अंकिता लोखंडे देर रात बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ एक पार्टी में पहुंची. इस पार्टी में दोनों एक दूसरे साथ बेहद जबरदस्त अंदाज में नाचते-झूमते दिखाई दिए.
![Ankita Lokhande Video: शादी से पहले बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक डांस करते दिखीं अंकिता लोखंडे, सब कुछ भूलकर जबरदस्त अंदाज में झूमीं Ankita lokhande goes crazy and romantic with boyfriend vicky jain at her pre wedding bash watch videos Ankita Lokhande Video: शादी से पहले बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक डांस करते दिखीं अंकिता लोखंडे, सब कुछ भूलकर जबरदस्त अंदाज में झूमीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/01/1b71718a1d87abccde98170ccdea511c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ankita Lokhande Vicky Jain Wedding: अभिनत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) की शादी का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार है. शादी से पहले अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं इन वीडियो में अंकिता और विक्की एक दूसरे के साथ जबरदस्त अंदाज में नाचते झूमते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, बीती रात यानी 30 नवंबर 2021 को अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपने एक दोस्त के प्री-वेडिंग फंक्शन में पहुंचे.
इस प्री-वेडिंग फंक्शन में अंकिता लोखंडे ने एक गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी. उन्होंने एक नेकलेस और बालों में बने बन से अपने लुक को पूरा किया और वो इसमें काफी खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, विक्की जैकेट कुर्ते के साथ ब्लैक पैंट में नजर आ रहे थे. इस दौरान अंकिता अपने ‘जानेमन’ विक्की जैन के साथ डांस करती हुई नजर आईं. यहां देखें वो वीडियो:
सामने आए इन वीडियो में आप देख सकते हैं कि विक्की और अंकिता 'विवाह' फिल्म के गाने 'हमारी शादी में अभी बाकि हैं हफ्ते चार' पर डांस कर रहे हैं. इसी बीच हफ्ते चार पर अंकिता दो का इशारा करती हैं. वहीं आपको बता दें कि विक्की और अंकिता 14 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसे में अंकिता अपनी शादी की तारीख को लेकर ही इशारा करती दिखाई दे रही हैं.
इससे पहले, 16 नवंबर 2021 को अंकिता लोखंडे ने मुंबई के एक रेस्तरां में अपनी गर्ल गैंग के लिए एक बैचलर पार्टी आयोजित की थी, जिसमें सना मकबूल, अपर्णा दीक्षिता, मृणाल ठाकुर, रश्मि देसाई समेत कई हस्तियां मौजूद रहीं. इस दौरान की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)