बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) लगातार उनके लिए इंसाफ की गुहार लगा रही हैं. वहीं इस केस में सीबीआई भी अपनी जांच में जुट चुकी है. हाल ही में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती (Shovik chakraborty) को गिरफ्तार भी किया गया है. इन सबके बीच अब सोशल मीडिया (Social Media) पर सुशांत और अंकिता का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि हाल ही में शेखर सुमन (Shekhar Suman) के बेटे और एक्टर अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) ने सुशांत को ट्रिब्यूट देते हुए एक इमोशनल गाना गाया है, जिसका एक वीडियो बनाया गया है. इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के बीच बिताए कुछ पुराने पलों को भी डाला गया है, जिसे सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को हाल ही में अध्ययन सुमन ने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया है, जिसपर लगातार व्यूज बढ़ रहे हैं. वहीं इस वीडियो को अंकिता लोखंडे ने भी अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर किया जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- 'Speechless.' ये वीडियो एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान का है जहां सुशांत, अंकिता को किस करते हुए नज़र आ रहे हैं.
सुशांत-अंकिता (पवित्र रिश्ता)
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत 6 साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' (Pavfitra Rishta) में काम करते हुए एक-दूसरे के करीब आए. लेकिन साल 2016 में सुशांत और अंकिता के ब्रेकअप ने हर किसी को हैरान कर दिया था. सुशांत ने एक इंटरव्यू में अंकिता के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर कहा था कि- 'अब इस ब्रेकअप के बारे में बताने के लिए कुछ नहीं बचा है. इसके पीछे मेरा निजी कारण हो सकता है जिसे में ऑफिशयली बताने में यकीन नहीं रखता.''