SSR Death Case: रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR पर बोलीं अंकिता लोखंडे- पापा ने FIR की है तो कुछ तो होगा ही
रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने एफआईआर दर्ज कराई है. इसपर बात करते हुए अंकिता लोखंडे ने पहली बार रिया को लेकर रिएक्शन दिया है.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एबीपी न्यूज़ के साथ Exclusive बातचीत की है. इस दौरान अंकिता ने अपने रिश्ते से लेकर सुशांत की पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. अंकिता का कहना है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सुशांत इतने कमजोर नहीं थे कि सुसाइड करें. अंकिता का कहना है कि कुछ उनके साथ बहुत बड़ा हो रहा था जिसे वो किसी से नहीं बता पा रहे थे.
रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने एफआईआर दर्ज कराई है. इसपर बात करते हुए अंकिता ने कहा, "मैं बस इतना ही कहना चाहूंगी कि हम सबसे बड़ा नुकसान उनका है. वो जो कर रहे हैं बहुत सोच समझ कर रहे हैं. उनके घर का राजकुमार कहीं चला गया है. उसकी डेथ हो चुकी है और परिवार कारण जानना चाहता है. उनके पास ऐसा तो कुछ होगा जिसके दम पर उन्होंने एफआईआर दर्ज की है. मुझे पूरा भरोसा है कि वो जो कर रहे हैं अपने लिए और सुशांत के लिए बिल्कुल सही कर रहे हैं. सच्चाई की जीत होती है. पापा ने FIR कराई है तो कुछ हो होगा ही. मैं जज नहीं हूं लेकिन मैं अपने परिवार के साथ हूं. जो सच है वो बाहर आए. हम जानना चाहते हैं सुशांत की डेथ क्यूं हुई और किसने की."
Exclusive: अंकिता लोखंडे का सुशांत पर बड़ा खुलासा- उदास था वो, उसकी हंसी चली गई थी
बता दें कि रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके बाद पहली बार रिया चक्रवर्ती ने वीडियो के जरिए अपना रिएक्शन दिया है. रिया का कहना है कि उन्हें भगवान पर पूरा भरोसा है और उनके साथ इंसाफ होगा. वीडियो में रिया कह रही है, "मुझे भगवान और ज्यूडिशरी पर भरोसा है. मैं मानती हूं कि मेरे साथ इंसाफ होगा. मीडिया में मेरे खिलाफ बहुत भयंकर बाते हो रही हैं लेकिन वकील की सलाह के चलते इस मुद्दे पर कोई कमेंट नहीं कर रही हैं. सत्यमेव जयते! सच सामने आएगा."
रिया ने यह भी उल्लेख किया है कि 14 जून को आत्महत्या करने से पहले वह 8 जून तक उनके साथ रह रही थी और वह बाद में अस्थायी रूप से अपने सांताक्रूज वाले घर पर चली गई थी. उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत के पिता के. के. सिंह द्वारा उनकी एफआईआर में लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से झूठे हैं. बता दें कि सुशांत मे 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में कथित रुप से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था.
यहां देखिए एबीपी न्यूज़ के साथ अंकिता लोखेंडे का Exclusive इंटरव्यू