टीवी का सबसे पॉपुलर और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का अगला सीजन अभी शुरू भी नहीं हुआ है लेकिन इंटरनेट पर लेकर इसकी चर्चा और अफवाहें फैलना शुरू हो चुकी है. बिग बॉस 15 में कथित तौर पार्टिसिपेट करने वाले एक्टर-एक्ट्रेस के नाम सामने आने लगे हैं. इनमें दो एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और अंकिता लोखंडे के नाम भी शामिल है. 


कहा जा रहा है कि इन दोनों एक्ट्रेस को हर साल बिग बॉस से ऑफर आता है लेकिन दोनों विवादित शो में पार्टिसिपेट करने से मना कर देती हैं. अंकिता लोखंडे टॉप टीवी एक्ट्रेस हैं और उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर लोगों के बीच काफी क्यूरोसिटी होती है. कई लोग चाहते हैं कि अंकिता लोखंडे शो का हिस्सा बने. लेकिन अब इस पर अंकिता ने रिएक्शन दिया है. 


अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ऐसी खबरों पर निशाना साधा है और साफ तौर पर कह दिया है कि वह शो में पार्टिसिपेट नहीं करेंगी. उन्होंने  इस तरह की अफवाहों को निराधार बताते हुए शो में उनके भाग लेने की संभावना से इनकार किया.


यहां देखिए अंकिता लोखंडे का बयान-






निराधार अफवाहें हैं


अंकिता लोखंडे ने लिखा, "मेरे संज्ञान में आया है कि मीडिया के कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि मैं इस साल बिग बॉस में हिस्सा लूंगी. मैं बताना चाहती हूं कि मैं इस शो का हिस्सा नहीं बनने जा रही हूं. मेरे हिस्सा लेने की अफवाहें निराधार हैं. लोग मुझे उस चीज के लिए ट्रोल कर रहे है, जिसका मैं हिस्सा भी नहीं हूं."


रिया चक्रवर्ती के साथ पार्टिसिपेट करने की खबर


अंकिता लोखंडे का बयान उस वक्त आया है, जब अटकलें लगाई गई जा रही हैं कि अंकिता विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 15 में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के साथ हिस्सा ले सकती हैं, दोनों एक्ट्रेस दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व गर्लफ्रेंड हैं. सुशांत सिंह राजपूत का पिछले साल जून में निधन हो गया था.


ये भी पढ़ें-


Shweta Bachchan ने शेयर की बचपन की वीडियो, स्टेज पर माइक पकड़े Amitabh और साथ में दिखे नन्हें श्वेता और अभिषेक


Meena Kumari के सामने Raj Kapoor भूल जाया करते थे अपने डायलॉग, जानिए क्यों