Sushant Singh Rajput के लिए Ankita Lokhande ने ठुकरा दिया था इन बड़ी फिल्मों का ऑफर, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा
Ankita Lokhande Interview: बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने सुशांत सिह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के लिए कई बड़ी फिल्मों का ऑफर तक ठुकरा दिया था.
Ankita Lokhande on Sushant Singh Rajput: टीवी से बॉलवुड का सफर तय कर चुकी अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande) इन दिनों अपनी न्यू मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. अंकिता आज बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं और अपने करियर में काफी आगे निकल चुकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त था जब अंकिता ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के लिए कई बड़ी फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए थे, जबकि उस वक्त वो सिर्फ टीवी की दुनिया मे ही एक्टिव थीं.
दरअसल, इस बात का खुलासा खुद अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande) ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है. अंकिता ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने और सुशांत के रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि मैं अब तक चुप थीं क्योंकि मैं अपने रिलेशनशिप का तमाशा नहीं करना चाहती थीं. उन्होंने कहा कि लोग मुझसे कहते हैं कि तुमने सुशांत को छोड़ा है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. वो अपनी च्वाइस को लेकर बिल्कुल क्लियर थे, सुशांत अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते थे और बढ़े भी.
ये भी पढ़ें:- Nupur Sharma Controversy: गौतम गंभीर पर भड़की स्वरा भास्कर, कहा- 'इनको बुल्डोजर की आवाजें नहीं सुनाई पड़ रही'
अंकिता लोखंडे ने कहा था, 'मेरे लिए उन्हें भूलना आसान नहीं था. ढाई साल में मैंने बहुत कुछ झेला है. मैं घंटों बिस्तर पर लेटी रहती थी, किसी से बात नहीं करती थी. उस समय मन में अलग-अलग तरह के ख्याल आते थे.' उन्होंने आगे अपने रिलेशन के बारे खुलकर बात करते हुए बताया कि उन्होंने सुशांत (Sushant) से शादी करने के लिए कई बड़ी फिल्मों में काम करने से इंकार कर दिया था.
उन्होंने बताया था कि उस वक्त वो सुशांत (Sushant) से शादी कर सेटल होना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year), राम लीला (RamLeela), सुल्तान (Sultan), बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) और बदलापुर (Badlapur) जैसी फिल्में छोड़ दी. उन्होंने आगे यह भी कहा, 'उस वक्त मैं बस चाहती थी कि सुशांत (Sushant) को अच्छा काम मिले और मैं बस उसके साथ खड़ी रहूं. हालांकि उसे लेकर मुझे कोई पछतावा भी नहीं है. बस उस मेरी प्राथमिकता कुछ और थी.'
ये भी पढ़ें:- Sushant Singh Rajput Story: जब अपनी मां की मन्नत पूरी करने नाव से ननिहाल पहुंचे थे सुशांत सिंह राजपूत