बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपनी फोटोज और वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो वीडियो पोस्ट की है, जिसमें अंकिता एक अवॉर्ड शो में कौन तुझे यूं प्यार करेगा के गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. आपको बता दें, अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande Video) ने 'जी रिश्ते अवार्ड्स' में इस गाने पर डांस करके सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को बेहद खूबसूरत सा ट्रिब्यूट दिया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
अंकिता लोखंडे वीडियो में व्हाइट आउटफिट में नज़र आईं. वहीं अंकिता लोखंडे इन दिनों अपनी इस ट्रिब्यूट के चलते काफी चर्चा में बनी हुई हैं. अंकिता का ये ट्रिब्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सुशांत सिंह को दिए गए इस ट्रिब्यूट में अंकिता सुशांत सिंह के ही गाने पर डांस करती नज़र आईं. अंकिता ने इस वीडियो को सोशल साइट पर शेयर किया और साथ ही कैप्शन में लिखा कि, ‘झलक’. इस वीडियो को देखकर सुशांत के फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं.
अंकिता लोखंडे ने अपने करियर की शुरुआत सुशांत सिंह के साथ टीवी इंडस्ट्री में पवित्र रिश्ता टीवी सीरियल से की थी. इस टीवी शो में अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में दिखाई दिए थे. साथ ही इसी शो के सेट से दोनों के बीच प्यार हुआ था. वर्क फ्रंट की बात करें तो अंकिता लोखंडे कंगना की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में आखिरी बार नज़र आई थीं.