अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने शिबानी दांडेकर की हालिया टिप्पणियों पर उनके खिलाफ प्रतिक्रिया दी है. शिबानी ने अपने दोस्त रिया चक्रवर्ती का बचाव करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि, अंकिता 2 सेकेंड के फेम का चाह रखती हैं और वो ऐसा रिया के खिलाफ जानबूझकर कर रहीं हैं.


गुरुवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, अंकिता ने लोगों के सामने अपने विचार रखे. अंकिता ने कहा की उनकी आलोचना की जा रही है क्योंकि उन्हें टेलीविजन अभिनेता माना जाता है. अंकिता ने अपने पोस्ट में लिखा कि, '2 सेकेंड्स का फेम.' इस फ्रेज़ ने आज मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया. एक टायर 2 शहर से आना और एक विनम्र पृष्ठभूमि, मेरे पास कोई फैंसी पढ़ाई का जरिया नहीं था. मैं साल 2004 में टीवी में आई जहां मेरी एंट्री जी सिनी स्टार की खोज से शुरू हुई. लेकिन असली शुरूआत साल 2009 में शुरू हुआ जहां मैंने पवित्र रिश्ता किया वो भी साल 2014 तक. वो शो 6 साल तक टीवी पर सबसे ज्यादा टीआरपी लाने वाला शो था.'





उन्होंने आगे कहा कि, 'फेम एक ऐसी चीज है जो आपको फैंस से मिलती है. सभी फैंस के साथ मैंने कनेक्ट किया क्योंकि मेरा कैरेक्टर अर्चाना को लोगों ने खूब पसंद किया और उनकी दुआ मुझपर बनी रही. ऐसे में मैं अलग अलग रोल करती रही जिसका नतीजा ये हुआ कि मुझे मणिकर्णिका और बाघी 3 में काम करने का मौका मिला.'


उन्होंने आगे यही कहा कि, यहां जब मैं अपने दोस्त के लिए इंसाफ की मांग कर रही हूं तो मुझे 2 सेकेंड की फेम वाली कहा जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने बॉलीवुड नहीं बल्कि टीवी में काम किया है. बॉलीवुड वाले जितना काम करते हैं उतना ही टेलीविजन वाले भी काम करते हैं.'


अंकिता और सुशांत ने 2016 तक छह साल तक डेट किया. सुशांत की मौत 14 जून को हुई. उनकी मौत को मुंबई पुलिस ने आत्महत्या माना है. उनके परिवार ने रिया पर आत्महत्या करने और अपने धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. रिया ने सभी आरोपों का खंडन किया है, और सुशांत की दो बहनों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.


बता दें कि इन सभी विवादों के बीच अंकिता पर हमला को लेकर शिबानी दांडेकर के विकी पेज के साथ छेड़छाड़ किया गया है. पेज पर गलत जानकारी के साथ काफी कुछ लिखा गया है. पेज पर ये भी लिखा गया है कि, शिबानी को पैसे की चाहत है इसलिए वो फरहान के पास साल 2018 से हैं.


शिबानी इससे पहले भी रिया को बचाती आई हैं और उनके समर्थन में लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहीं हैं. लेकिन अब जब उन्होंने अंकिता पर हमला करना शुरू किया है तब से लोग उन्हें लगातार सोशल मीडिया और ट्विटर पर ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि इतना सबकुछ होने के बाद अंत में शिबानी का विकी पेज अपने पुराने रूप में वापस लौट आया.