बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का शो लॉक अप धमाल मचा रहा है. इस शो में कंटेस्टेंट की लड़ाई और लव एंगल को काफी पसंद किया जा रहा है. जिसकी वजह से दर्शक इसे देखना पसंद करते हैं. कंगना के शो में अब टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आने वाली हैं. अंकिता शो के कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारुकी के लिए एक स्पेशल गिफ्ट लेकर आने वाली हैं. इतना ही नहीं वह  कंगना के शो में अपना एक राज भी खोलने वाली हैं जिसके बारे में सुनकर हर कोई शॉक्ड रह गया है. 


ऑल्ट बालाजी ने सोशल मीडिया पर शो का नया प्रोमो शेयर किया है. जिसमें कंगना शो में अंकिता का स्वागत करती नजर आ रही हैं. अंकिता कहती हैं कि मैं यहां एक मोटिव की वजह से आई हूं. हमारे शो पवित्र रिश्ता का दूसरा सीजन ऑल्टबालाजी पर आने वाला है. यहां भी एक पवित्र रिश्ता है जो लॉक अप में छाया हुआ है. इस पर पूनम पांडे कहती हैं कि मुनव्वर फारुकी और अंजलि.






मुनव्वर और अंजलि को दिया गिफ्ट
पूनम की बात के बाद अंकिता कहती हैं कि ये दोनों साथ में क्यूट लगते हैं. मेरे पास आपके लिए कुछ है. उसके बाद वह उन्हें एक मग गिफ्ट करती हैं जिस पर दोनों की फोटो लगी हुई है और हैशटैग Munjali लिखा होता है.


अंकिता ने खोला राज
कंगना अंकिता लोखंडे से कहती हैं कि हमारे शो का एक रिवाज है कि जो शो में आता है उसे अपना एक राज खोलना होता है. अंकिता इस पर कहती हैं कि तो विक्की को भी इस बारे में नहीं पता है. अंकिता का सीक्रेट सुनकर कंगना और बाकी कंटेस्टेंट चौंक जाते हैं. उनका सीक्रेट आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा.


आपको बता दें अंकिता लोखंडे अपने शो पवित्र रिश्ता 2 को प्रमोट करने के लिए आने वाली हैं. शो में अंकिता के साथ शाहीर शेख लीड रोल में नजर आने वाले हैं. शो के पहले सीजन में अंकिता लोखंडे के साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में नजर आए थे. दोनों को अर्चना और मानव के किरदार से घर-घर में पहचान मिली थी.


ये भी पढ़ें: जल्द ही भोजपुरी स्टार यश कुमार की दुल्हनिया बनेंगी निधि झा, ब्राइडल लुक का वीडियो आया सामने!


आलिया भट्ट ने बताया कैसा है रणबीर कपूर के साथ उनका रिश्ता, रिलेशनशिप में दे डाला ये ट्विस्ट