सुशांत सिंह के मौत के बाद रिया चक्रवर्ती पर हर तरफ से आरोप लग रहे हैं. रिया ने अब अपनी बात मीडिया के सामने रखी है. एक इंटरव्यू के दौरान रिया ने कहा था कि सुशांत को फ्लाइट में बैठने से डर लगता था और इसके लिए वो एक दवाई लेते थे. रिया ने इंटरव्यू में यह भी दावा किया कि पेरिस पहुंचने के बाद सुशांत तीन दिनों तक होटेल के कमरे से बाहर नहीं निकले.


रिया के इस दावे पर अब सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने करारा जवाब दिया है. सुशांत सिंह की एक्स गर्लफ्रेड अंकिता उनको काफी सालों से जानती हैं.





अंकिता ने ट्विटर पर सुशांत का वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुशांत रनवे से लेकर आसमान तक प्लेन उड़ाकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो ट्वीट कर अंकिता ने लिखा है, वीडियो में नजर आ रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत बहुत ही आराम से प्लेन को उड़ाने की कोशिश करते हैं और इस कोशिश में वो कामयाब भी रहते हैं. अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सपना... क्या यह क्लॉस्ट्रोफोबिया है? आप हमेशा से उड़ना चाहते थे और आपने यह किया भी था.'





आपको बता दें, सुशांत ने अपने इस वीडियो को काफी समय पहले शेयर किया था और लिखा था, ड्रीम 1/50. उड़ना सीख रहा हूं. अपने सपने को जी रहा हूं. आपको बता दें, सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच जारी है. उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैंस को भी काफी झटका लगा है.