Diwali 2022: अंकिता लोखंडे से लेकर जन्नत जुबैर तक, नए घर में दिवाली मनाएंगे ये टीवी स्टार्स
TV Celebs Diwali Celebration: छोटे पर्दे के कई ऐसे स्टार्स हैं जो इस साल अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं. ऐसे में वह इस बार दिवाली अपने नए आशियाने में मनाएंगे.
![Diwali 2022: अंकिता लोखंडे से लेकर जन्नत जुबैर तक, नए घर में दिवाली मनाएंगे ये टीवी स्टार्स Ankita Lokhande to Jannat Zubair, These tv stars to celebrate diwali in new house Diwali 2022: अंकिता लोखंडे से लेकर जन्नत जुबैर तक, नए घर में दिवाली मनाएंगे ये टीवी स्टार्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/21/b8b0037aa8f794d3d54c975c94480a461666322795721145_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TV Celebs Luxurious House: दीपावली आने वाली है और इस बार ये त्यौहार कुछ टीवी स्टार्स के लिए बेहद ख़ास रहने वाली है. असल में इस बार की दीपावली कुछ टीवी स्टार्स अपने नए आशियाने में मनाएंगे. जी हां, छोटे पर्दे के कई ऐसे स्टार्स हैं जो इस साल अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं. इस लिस्ट में पहला नाम आता है अंकिता लोखंडे का जिन्होंने इसी साल 8 बीएचके का एक लग्ज़री फ़्लैट खरीदा है. आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) के इस घर के गृह प्रवेश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थीं.
इस नए घर में अंकिता की यह पहली दिवाली होगी. खास बात ये है कि शादी के बाद अंकिता की ये पहली दिवाली होगी जिसे वह काफी धूमधाम से मनाने की प्लानिंग कर रही हैं.
View this post on Instagram
इस लिस्ट में अगला नंबर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) का आता है. एक्टर ने भी इसी साल अपने लिए नया घर खरीदा है और इस नए घर में अर्जुन की यह पहली दीपावली होने वाली है. वहीं, टीवी एक्टर फहमान खान (Fahmaan Khan) ने भी इसी साल एक फ़्लैट खरीदा है और एक्टर की भी दिवाली इस नए घर में होने वाली है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि नए घर वाले टीवी स्टार्स की लिस्ट में पॉपुलर एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) का नाम भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करण ने इसी साल 18 करोड़ रुपए की लागत से बांद्रा, मुंबई में एक बड़ा और स्पेशियस मकान खरीदा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि करण नए घर में दिवाली मनाएंगे.
View this post on Instagram
वहीं, खतरों के खिलाड़ी 12 की कंटेस्टेंट रहीं जन्नत ज़ुबैर (Jannat Zubair) ने भी इसी साल नया घर खरीदा है और जन्नत भी नए घर में धूमधाम से दिवाली सेलिब्रेट करेंगी. टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने भी इसी साल मुंबई में अपने पेरेंट्स के घर के पास ही एक 3 बीएचके फ़्लैट खरीदा है. नए घर में श्रद्धा की भी यह पहली दीपावली होने जा रही है.
Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने टीना दत्ता से किया पैच-अप, एक्ट्रेस को पहना दी अंगूठी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)