Inside Video: अंकिता लोखंडे के बर्थडे पार्टी में पहुंचे संदीप सिंह, भड़के सुशांत सिंह राजपूत के फैंस बोले- ये है असली चेहरा
अंकिता लोखंडे के ब्वॉयफ्रेंड विक्की ने एक्ट्रेस के लिए शानदार बर्थडे पार्टी होस्ट की थी जिसमें तमाम सेलेब्स ने शिरकत की थी. ऐसे में एक वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त संदीप सिंह का इस पार्टी में नजर आना उनके फैंस को जरा पसंद नहीं आ रहा है.
![Inside Video: अंकिता लोखंडे के बर्थडे पार्टी में पहुंचे संदीप सिंह, भड़के सुशांत सिंह राजपूत के फैंस बोले- ये है असली चेहरा Ankita Lokhande troll for celebrating birthday with sushant singh rajput friend sandip singh for this reason Inside Video: अंकिता लोखंडे के बर्थडे पार्टी में पहुंचे संदीप सिंह, भड़के सुशांत सिंह राजपूत के फैंस बोले- ये है असली चेहरा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/21150310/pjimage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने बीते शनिवार को अपना 36वां बर्थडे मनाया. अंकिता के बर्थडे सेलिब्रेशन की तमाम इनसाइड तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देखने के बाद सुशांत के फैंस का गुस्सा अंकिता पर फूट रहा है. दरअसल, अंकिता के ब्वॉयफ्रेंड विक्की ने एक्ट्रेस के लिए शानदार बर्थडे पार्टी होस्ट की थी जिसमें तमाम सेलेब्स ने शिरकत की थी. ऐसे में एक वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त संदीप सिंह का इस पार्टी में नजर आना उनके फैंस को जरा पसंद नहीं आ रहा है.
दरअसल अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. लेकिन इनमें से एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. इस वीडियो क्लिप में पार्टी के दौरान मस्ती करते हुए नीले कुर्ते में सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त संदीप सिंह भी नजर आ रहे हैं. अब लोग अंकिता से सवाल कर रहे हैं कि इस पार्टी में संदीप सिंह को क्यों बुलाया गया था? यहां देखिए सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के रिएक्शंस
No doubt why Sushant left you @anky1912 ... Shame on you Ankita you are celebrating your birthday with the person whose role is suspicious in SSR case...#IndiaRoars4SSR pic.twitter.com/q5sGwiV7gN
— Anwesha Pandey #2YearsOfSSRAsMansoor????♥️ (@I_am_SSRian) December 20, 2020
Happy birthday Ankita ji Enjoy your birthday with your love ones
(Thank you for showing your real face)#IndiaRoars4SSR pic.twitter.com/zVNLgvojn8 — Divya ????Justice For SSR ???? (SSRF) (@Divya4SSR) December 19, 2020
आप देख सकते हैं कि किस तरह से लोग अंकिता को टैग करके यह बात पूछ रहे हैं. यही वजह है कि ट्विटर पर अंकिता #Ankita फिलहाल ट्रेंड कर रही हैं. खास बात यह है कि इन वीडियोज पर दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी अंकिता को विश किया है.
View this post on Instagram
क्यों संदीप से नाराज है सुशांत के फैंस याद दिला दें कि यह वही संदीप सिंह हैं जो खुद को सुशांत का दोस्त कहते हैं. संदीप सिंह का नाम सुशांत सिंह राजपूत केस में लगातार सुर्खियों में रहा है. सुशांत की मौत के तुरंत बाद से संदीप सिंह उनके क्रिया कर्म और मुंबई के कूपर हॉस्पिटल की हर तस्वीर में नजर आ रहे थे. संदीप का नाम सुशांत की मर्डर मिस्ट्री में भी खूब चर्चाओं में रहा. ऐसे में अंकिता की पार्टी में संदीप का पहुंचना फैंस को नागवार गुजर रहा है.
ये भी पढ़ें:
In Pics: हनीमून पर पति ने क्लिक की सना खान की ऐसी तस्वीरें, इंटरनेट पर हो रही हैं वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)