सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े सवाल पर बोलीं अंकिता लोखंडे- छोटू अब बड़े हो जाओ
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बहुत जल्द वह टीवी शो 'पवित्र रिश्ता-2' में नजर आने वाली हैं. हाल ही में अंकिता से सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक सवाल पूछा गया. अंकिता ने इस सवाल का जवाब मजेदार जवाब दिया है.
![सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े सवाल पर बोलीं अंकिता लोखंडे- छोटू अब बड़े हो जाओ Ankita Lokhande was asked a question related to Sushant see what happened सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े सवाल पर बोलीं अंकिता लोखंडे- छोटू अब बड़े हो जाओ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/8d2e5b71d57820d6682f7b372d9b97cc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फैमस टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. बहुत जल्द वह टीवी शो 'पवित्र रिश्ता-2' में नजर आने वाली हैं. यह शो अब नए अंदाज में वापसी करने वाला है. इस शो में अंकिता फिर से अर्चना का किरदार निभाएंगी जबकि मानव का रोल प्ले करने की जिम्मेदारी टीवी एक्टर शहीर शेख को दी गई है. सोशल मीडिया पर इस शो को लेकर चर्चा जारी है.
हाल ही में जब अंकिता लोखंडे अपने घर से बाहर निकलीं तो फोटोग्राफर्स ने उन्हें घेर लिया. इसके बाद उन्होंने अंकिता से पूछा कि 'पवित्र रिश्ता सीजन 2' में वापसी को लेकर वह कैसा महसूस कर रही हैं. इसपर उन्होंने कहा कि शो में वापसी को लेकर वह बेहद खुश हैं और उत्साहित भी हैं. हालांकि, उनसे और कई तरह के सवाल किए गए, जिसका जवाब दिए बिना वह वहां से निकल गईं.
अंकिता से पूछा गया सुशांत से जुड़ा सवाल
जब एक फोटोग्राफर ने उनसे पूछा कि इस शो सुशांत सर नहीं होंगे. ऐसे में क्या आप उन्हें मिस करेंगी? इस सवाल के जवाब में अंकिता लोखंडे ने कहा, "छोटू अब बड़े हो जाओ तुम." ये कहती हुईं अंकिता अपनी गाड़ी में बैठ गईं और वहां से चली गईं. अंकिता का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
14 जून, 2020 को हुई थी सुशांत की मौत
गौरतलब है कि 14 जून, 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी. उनका शव बांद्रा स्थित उनके फ्लैट से बरामद किया गया था. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अभिनेता ने डिप्रेशन में आकर खुदकुशी की है. हालांकि, इसके बाद परिवारवालों की तरफ से सीबीआई जांच की मांग की गई. मामले में अबतक कई बड़े खुलासे हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
Instagram पर यह पोस्ट देखें
SRK Singing Video: फिर चला बादशाह Shahrukh khan का जादू, नए लुक में गुनगुनाते नजर आए एक्टर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)