अंकिता लोखंडे अपने प्यार को देंगी इस अवॉर्ड फंक्शन में ट्रिब्यूट, सुशांत सिंह राजपूत की यादों को करेंगी री-क्रिएट
अंकिता लोखंडे एक अवार्ड फंक्शन में परफॉर्म करेंगी जहां वो दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देंगी.
![अंकिता लोखंडे अपने प्यार को देंगी इस अवॉर्ड फंक्शन में ट्रिब्यूट, सुशांत सिंह राजपूत की यादों को करेंगी री-क्रिएट Ankita Lokhande will give her love tributes in this award function, will re-create the memories of Sushant Singh Rajput अंकिता लोखंडे अपने प्यार को देंगी इस अवॉर्ड फंक्शन में ट्रिब्यूट, सुशांत सिंह राजपूत की यादों को करेंगी री-क्रिएट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/20231640/ankita.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिह राजपूत की मौत को उनके फैन्स और करीबी लोग अभी तक नहीं भूल पाए हैं. अभी भी उनको याद करके बहुत से सितारें और फैंस सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करते नज़र आते हैं. आपको बता दें, सुशांत सिंह ने 14 जून 2020 को इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. जिसे सुनकर अंकिता लोखंडे हैरान हो गई थीं. मीडिया रिपॉर्ट के अनुसार, अंकिता एक अवार्ड फंक्शन में अपनी परफॉर्मेंस के जरिए सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देंगी.
View this post on Instagram
आपको बता दें, दोंनो 6 साल तक एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं. दोनों की जोड़ी को सभी लोग काफी पसंद करते थे. टीवी शो पवित्र रिश्ता अपने समय का सबसे सफल टीवी शो में से एक था. इस टीवी सीरिल ने दोनों की लाइफ बदल दी थी. दोनों को अपने इस टीवी सीरियर के लिए काफी पुरस्कार भी मिल चुके हैं. आज भी लोग दोनों को मानव और अर्चना के नाम से जानते हैं. इसी सीरियल के दौरान दोनों के बीच में प्यार हुआ.
View this post on Instagram
सूत्रों के अनुसार सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंर्ड अंकिता लोखंडे उनको अब ट्रिब्यूट देंगी. अवॉर्ड शो ज़ी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. जिस चैनल पर दोनों का शो प्रसारित हुआ था या ये कहें कि दोनों की जिस चैनल से करियर की शुरुआत हुई थी. अंकिता सुशांत सिंह राजपूत की मेमोरीज को री-क्रिएट करेंगी. ये अवॉर्ड शो देखना काफी दिलचस्प होगा क्योंकी सभी दर्शक और उनके फैंस के लिए ये लम्हा काफी इमोशनल होने वाला है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)