टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन हाल ही में मुंबई से वेलेंटाइन डे मनाने के लिए रवाना हो गया है. दोनों एक साथ रोमांटिक छुट्टी मनाने गए है. हाल ही में अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस प्लेन में जाते हुए दिखाई दी रही है और ये एक बूमरैंग वीडियो है. वीडियो को शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘एनरूटे’ उसके बाद एक प्लेन की इमोजी भी लगाई और फिर उसके बार लिखा ‘अलविदा’ दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है.



अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस जेट ब्रिज पर पोज देती दिख रही हैं. इस दौरान अंकिता ने व्हाइट स्वेटशर्ट, ब्लैक पैंट पहने नजर आईं. इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स पहन रखे थे. विक्की और अंकिता पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में हैं. सोशल मीडिया पर भी दोनों साथ में फोटोज और वीडियो को शेयर करते रहते हैं और अपने प्यार को एक्सप्रेस करते दिखते है.





अंकिता लोखंडे की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो अपनी आने वाले प्रोजक्ट को लेकर काफी बिजी चल रही है. उन्होंने अपने फिल्मी और टीवी करियर की शुरुआत टीवी शो पवित्र रिश्ता से की थी. इस सीरियल में वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आई थीं. इस शो को हर घर में देखा जाता था और अपने समय का काफी फेमस शो रहा है. आखिरी बार एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' में दिखाई दी थीं.