Ankita Lokhande And Vicky Jain First Valentine's Day After Wedding: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. पहले अपनी शादी को लेकर तो उसके बाद अपनी शादी की रस्मों को लेकर. अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होती ही रही है. अब जब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) पति विक्की जैन (Vicky Jain) के संग अपना पहला वैलेंटाइन डे (Valentine Day) सेलिब्रेट कर रही हैं तो एक वीडियो सामने आया है.


जी हां शादी के बाद अंकिता (Ankita Lokhande First Valentine Day) का ये पहला वैलेंटाइन है. अंकिता लोखंडे और विक्की (Ankita Lokhande And Vicky Jain Wedding Date) जैन 14 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे. उससे पहले इस कपल ने लगभग 3 सालों तक एक दूसरे को डेट किया था. इस दौरान भी उन्होंने वैलेंटाइन (Valentine Celebration) सेलिब्रेट किया होगा, लेकिन इस बार का उनके लिए बेहद ही खास है. 


दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो किसी और ने नहीं बल्कि टीवी एक्टर करणवीर वोहरा (Karanvir Bohra) ने शेयर की है. इस वीडियो में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ही नहीं बल्कि उनके संग करणवीर वोहरा और उनकी वाइफ टीजे सिद्धू (Teejay Sidhu) भी दिखाई दे रही हैं. वीडियो में दोनों कपल की खूब मस्ती देखने को मिल रही है. वीडियो में अंकिता और टीजे (Ankita And Teejay) दोनों ही बेहद ही मजेदार अंदाज में अपने पति के मुंह से रेड रोज लेती हुई दिखाई दे रही हैं. इस मौके पर अंकिता (Ankita) रेड आउटफिट पहने हुए नजर आईं.






इतना ही नहीं, अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने नई नवेली दुल्हन की तरह मांग में सिंदूर और माथे पर रेड बिंदी लगाए दिख रही हैं. वहीं टीजे (Teejay) पिंक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. वीडियो में अंकिता और टीजे (Ankita And Teejay) दोनों ही ग्लैमरस अंदाज में एंट्री लेते हैं. उसके बाद एक जैसा स्टेप करते हैं. तो वहीं उनके पति विक्की जैन और करणवीर वोहरा (Vicky Jain And Karanvir Bohra) को भी एक जैसा स्टेप करते हुए देखा जा सकता है. करणवीर वोहरा (Karanvir Bohra Video) ने कुछ ही देर पहले वीडियो को शेयर की है. इतनी देर में ही 12 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 


ये भी पढ़ें :- The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा ने चलते शो में पकड़ा Kiku Sharda का गला, कॉमेडियन को मनाने के लिए Krushna Abhishek ने जोड़े हाथ


ये भी पढ़ें :-Superhit Scene: जब किडनैप हुई Raveena Tandon को बचाने के लिए Govinda ने चली चाल, Kader Khan को पड़े लेने के देने