सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुईं अंकिता लोखंडे, बोली- 'यादें रोंगटे खड़े कर देती हैं'
सुशांत सिंह राजपूत के अचानक चले जाने से पूरे बॉलीवुड को एक गहरा सदमा पहुंचा है. सुशांत के निधन के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को ना सिर्फ सदमा पहुंचा था बल्कि वो अभी तक इस दुख से पूरी तरह उबर नहीं सकी हैं. अंकिता सोशल मीडिया के जरिए सुशांत को वक्त-वक्त पर याद करती रहती हैं
![सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुईं अंकिता लोखंडे, बोली- 'यादें रोंगटे खड़े कर देती हैं' Ankita remembers Sushant again सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुईं अंकिता लोखंडे, बोली- 'यादें रोंगटे खड़े कर देती हैं'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/15202338/manikarnika-actress-ankita-lokhande-opens-up-on-he_1596165791.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुशांत सिंह राजपूत ने जिस तरह से दुनिया को अलविदा कहा वो ना सिर्फ बेहद चौंकाने वाला था बल्कि फैन्स अभी तक उस घटना के सदमे में हैं. सुशांत सिंह राजपूत अब अपने चाहने वालों की यादों में ही रह गए हैं. सुशांत के निधन के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को ना सिर्फ सदमा पहुंचा था बल्कि वो अभी तक इस दुख से पूरी तरह उबर नहीं सकी हैं. अंकिता सोशल मीडिया के जरिए सुशांत को वक्त-वक्त पर याद करती रहती हैं. और लगातार सुशांत के लिए इंसाफ की मांग भी करती रही हैं. हाल ही में अंकिता ने मकर संक्रांति के दिन ऐसा ही एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वो सुशांत की फिल्म 'काई पो छे' का एक गाना सुनकर यादों में खोई हुई दिख रही हैं.
अंकिता ने शेयर की सुशांत के लिए पोस्ट अंकिता लोखंडे ने इसका एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि जब भी इस गाने को सुनती हूं,रोंगटे खड़े हो जाते हैं. क्या फिल्म थी ये. बहुत सारी यादों के साथ एक शानदार सफर था. वहीं इस वीडियो में अंकिता पतंगबाजी करती दिख रही हैं. साथ ही वीडियो में अंकिता का परिवार भी दिखाई दे रहा है.
View this post on Instagram
14 जून को सुशांत ने की थी आत्महत्या सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने घर में ही फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी. सुशांत की मौत के बाद पूरे बॉलीवुड में कई बहस छिड़ गई थीं. फैन्स ने सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए बड़ी मुहिम भी शुरू की थी. अंकिता लोखंडे ने भी बढ़ चढ़कर इस मुहिम में हिस्सा लिया था. दरअसल अंकिता और सुशांत ने एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता में एकसाथ काम किया था. इसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी थी और वो करीब सात साल तक रिश्ते में रहे थे.
ये भी पढ़ें-
अपना वेडिंग ड्रैस खुद डिजाइन करेंगी वरुण धवन की दुल्हनिया...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)