अनिल अंबानी (Anil Ambani) के बड़े बेटे अनमोल अंबानी (Anmol Ambani) ने मंगेतर कृशा शाह (Khrisha Shah) के संग 20 फरवरी को सात फेरे ले लिए हैं. अनमोल अंबानी और कृशा शाह (Anmol Ambani and Khrisha Shah) की शादी की तस्वीरों की इंटरनेट पर खूब चर्चाएं हो रही हैं. अनमोल और कृशा की शादी में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके परिवार का हमेशा से अंबानी परिवार (Ambani Family) के साथ करीबी नाता रहा है. एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), जया बच्चन (Jaya Bachchan) पूरे परिवार के साथ अंबानी परिवार की खुशियों में शामिल हुए थे.
अनमोल (Anmol Ambani Marriage Photos) की दुल्हन और अंबानी परिवार की नई बहु सुर्ख जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. कृशा ने लाल रंग का लहंगा पहना है, जिसपर सिल्वर वर्क हुआ है. ब्राइडल लुक को पूरा करने के लिए कृशा (Khrisha Shah) ने हैवी कुंदन ज्वेलरी, हाथों में लाल चूड़ा और सिल्वर रंग के कलीरे कैरी किए हैं. कृशा का दुल्हनिया रूप बेहद खूबसूरत दिख रहा है.
अनमोल अंबानी (Anmol Ambani) ने अपने खास दिन पर सफेद रंग की शेरवानी पहनी है, साथ ही उन्होंने पिंक कलर की पगड़ी सिर पर पहनी है. अनमोल और कृशा की शादी की तस्वीरों को देखने के बाद नेटीजन्स ने शुभकामनाओं का तांता लगा दिया है.
बता दें अनमोल और कृशा (Anmol Ambani and Khrisha Love Story) की पहली बार मुलाकात फैमिली मीटिंग में हुई थी. इसके बाद से ही दोनों आपस में अक्सर बातें करते थे. अपने-अपने कामों से समय निकालकर अनमोल और कृशा मिला भी करते थे. इसी तरह दोनों में प्यार बढ़ता गया और दोनों ने जिंदगी भर साथ रहने का फैसला कर लिया.
अंबानी परिवार और कृशा के परिवार को भी यह रिश्ता मंजूर था. अनमोल (Anmol Ambani) जहां एक तरफ 24 साल की उम्र से बिजनेस संभाल रहे हैं वहीं कृशा सोशल वर्कर हैं. कृशा अपने भाई के साथ एक कंपनी की पार्टनर भी हैं.
अपने लंबे करियर में अमिताभ बच्चन ने क्यों कभी माधुरी दीक्षित संग काम नहीं किया, सामने आई वजह