अमिताभ बच्चन का रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति-12' में इस हफ्ते स्टूडेंट्स स्पेशल वीक हो रहा है. यानी की इस हफ्ते छोटे बच्चे अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते नज़र आएंगे. इस हफ्ते स्टूडेंट्स स्पेशल वीक की शुरुआत अनमोल शास्त्री ने की. अनमोल शास्त्री शुरुआत में गेम को खेलते वक्त काफी कॉन्फिडेंस में दिख रहे थे. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा वैसे-वैसे काफी दिलचस्प होता जा रहा था. आज के एपिसोड में अनमोल शास्त्री, भरुच गुजरात से हॉट सीट पर पहुंचे थे. दोनों ने फास्टेस्ट फिंगर के सवाल का सबसे तेज सही जवाब देकर अमिताभ बच्चन के साथ खेल की शुरुआत की.
आपको बता दें, अनमोल शो में शुरुआत में काफी अच्छा खेल रहे थे. अनमोल को वीडियो गेम खेलने का बहुत शौक है. साथ ही पढ़ाई लेकर वो बहुत ही होशियार हैं. वही इस शो में अनमोल 25 लाख पॉइंट्स जीतकर अपने घर को गए. आपको बता दें, अनमोल को 25 लाख तब दिए जाएगे जब वो 18 साल पूरे कर लेंगे. वहीं जब गेम आगे बढ़ रही थी तो वो काफी मुश्किल होती जा रही थी. अनमोल को 50 लाख के सवाल का सही जवाब नहीं पता था. इसलिए उन्होंने शो क्विट कर दिया.
ये सवाल का सही जवाब क्या आपको पता है. सवाल है- एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक बार रन-आउट में शामिल होने वाले खिलाड़ी कौन हैं? 1. इंजमाम-उल-हक, 2. राहुल द्रविड़, 3. सचिन तेंदुलकर, 4. स्टीव वॉ. आपको बता दें, इस सवाल का सही जवाब था स्टीव वॉ. वहीं आने वाले एपिसोड में कई बच्चे गेम को खेलते हुए नज़र आएंगे.