'इंडियन 2' के निर्देशक एस शंकर ने घोषणा कर कहा कि इस माह फिल्म की शूटिंग के वक्त जान गंवाने वाले तीन तकनीशियनों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये बतौर वित्तीय सहायता के रूप में दिए जाएंगे. एक बयान में, शंकर ने कहा कि मृतक कृष्णा, मधु और चंद्रन के परिजनों को चाहे कोई भी सहायता प्रदान की जाए, वह उनकी कमी को पूरा नहीं कर सकता.


उन्होंने कहा, "फिर भी, मैं पीड़ित परिवारों को 1 करोड़ रुपये की मदद कर रहा हूं, जोकि उनके लिए छोटी मदद होगी.'' शंकर ने कहा कि वह इस दुर्घटना से उबरने की कोशिश कर रहे हैं और कई सुरक्षा के उपायों के बावजूद हुई दुर्घटना पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं.


ईवीपी फिल्म सिटी में 19 फरवरी की रात को सेट के निर्माण के दौरान क्रेन गिरने से तीन तकनीशियन की मौत हो गई थी और 12 लोग घायल हो गए थे. फिल्म के हीरो कमल हासन, हीरोइन काजल अग्रवाल और खुद शंकर भी इस दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे.


उल्लेखनीय है कि फिल्म के निर्माताओं ने कमल हासन पर इस हादसे की बराबर की जिम्मेदारी लेने की बात कही थी. प्रोड्क्शन कंपनी लाइका ने कहा है कि दिग्गज अभिनेता को सेट पर हुए हादसे की बराबर जिम्मेदारी लेनी चाहिए, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई है.


हादसे के तुरंत बाद, फिल्म के अभिनेता कमल हासन ने एक सार्वजनिक बयान में कास्ट और क्रू के सदस्यों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए लाइका के उठाए गए कदमों पर सवाल उठाया और इसके साथ ही उन्होंने बीमा के विषय पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने यह भी कहा कि जिस फिल्म इंडस्ट्री के वह कई दशकों से हिस्सा रहे हैं, वहां अभी भी सुरक्षा को गंभीरता से लेना बाकी है.


अभिनेता को अपने जवाब में लाइका ने कहा कि उन्होंने जरूरत की सारी चीजें की है और उनकी अपनी बीमा पॉलिसी भी है. इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि कमल हासन को हादसे की बराबर जिम्मेदारी लेनी चाहिए.


इस बयान में कहा गया, "जैसा कि आप पूरी तरह से जागरूक हैं, ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि इस तरह के हादसे की बराबर जिम्मेदारी लेनी चाहिए और साथ में मिलकर इसका समाधान करना चाहिए. एक प्रतिष्ठित कलाकार, एक अनुभवी तकनीशियन और एस शंकर के शामिल होने के चलते हम इस बात को लेकर निश्चित थे कि मौके पर आपके निर्णय के आधार पर हमें अपने सुरक्षा उपायों को बढ़ाना होगा. यह शायद ही याद दिलाने की जरूरत है कि पूरी शूटिंग आपके और निर्देशक की निगरानी में हो रही थी और मौके पर आप लोगों का पूर्ण नियंत्रण था."


प्रोड्क्शन कंपनी के इस बयान को देखते हुए लगता है कि उसने अब कमल हासन पर ही सब कुछ मढ़ दिया है.


यहां पढ़ें


Heropanti 2: टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया अपनी पहली फिल्म के सीक्वल का फर्स्ट लुक, इस दिन होगी रिलीज