बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. जी हां, बॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर परवेज खान का 55 साल की उम्र में निधन हो गया. आपको बता दें, परवेज खान परवेज को सुबह सीने में तेज दर्द होने के कारण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उनकी मौत की जानकारी उनके सहयोगी निशांत खान ने सोशल मीडिया के जरिए दी. निशांत ने लिखा, उन्हें सुबह दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनका निधन हो गया.उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी नहीं थी.


एक्शन डायरेक्टर परवेज खान ने साल 1986 में एक्शन डायरेक्टर अकबर बक्शी की फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. परवेज खान सबसे पहले असिस्टेंट के तौर पर अपने काम की शुरुआत की थी. परवेज ने जाने माने अभिनेता अक्षय कुमार की ‘खिलाडी’, शाहरुख़ खान की ‘बाज़ीगर’, आयुष्मान खुराना की ‘अंधाधुन’, वरुण धवन की ‘बदलापुर’, बॉबी देओल की ‘शोल्जर’ जैसी फिल्मों में एक्शन सीन फिल्माए हैं.


बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी सोशल मीडिया के जरिए परवेज खान के निधन पर शोक जताया. हंसल ने एक ट्वीट कर लिखा, ‘अभी पता चला कि एक्शन डायरेक्टर परवेज खान अब इस दुनिया में नहीं हैं. हमने फिल्म ‘शाहिद’ में एक साथ काम किया था, जिसमें उन्होंने दंगों के सीन सिंगल टेक में किए थे. बहुत ही टैलेंटेड, ऊर्जा से भरे हुए और बेहतरीन इंसान. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले परवेज. तुम्हारी आवाज अभी भी मेरे कानों में गूंज रही है. परवेज खान को निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ ‘अंधाधुन’ और ‘बदलापुर’ में काम करने के लिए जाना जाता है.