बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक और एक्टर निशिकांत कामत ने आज इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. निशिकांत कामत ने 50 साल की उम्र में हैदराबाद के सिटी अस्पताल में अंतिम सांसे ली. कुछ दिन पहले 12 अगस्त को बताया गया था कि कामत को पीलिया और पेट संबंधी शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें लिवर डिसीज से संबंधी इस गंभीर बीमारी के होने की पुष्टि हुई. आपको बता दें, निशिकांत कामत पिछले काफी समय से लिवर डिसीज से जूझ रहे थे. उन्होंने दृश्यम, मुंबई मेरी जान और मदारी जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है.
बॉलीवुड में कामत को सबसे ज्यादा कामयाबी साल 2015 में मिली. निशिकांत कामत का नाम अजय देवगन, तबू और श्रेया सरन स्टारर फिल्म 'दृश्यम' से बनना शुरु हुआ. निशिकांत कामत ने निर्देशक के साथ-साथ फिल्मों में अभिनेता का किरदार भी हैं निभाया था. आपको बता दें, निशिकांत कामत ने फिल्म ‘वे हाथ आने दे’, ‘सतच्या आत घरात(मराठी)’, ‘404 एरर नॉट फाउंड’, ‘रॉकी हैंडसम’, ‘फुगे’, ‘डैडी’, ‘जुली-2’, ‘भावेश जोशी’ जैसी कई फिल्मों में एक्टिंग भी की हैं. वही साल 2016 में आई फिल्म 'रॉकी हैंडसम' में उन्होंने जॉन अब्राहम के अपोजिट निगेटिव रोल निभाया था.
निशिकांत कामत ने साल 2008 में आई फिल्म ‘मुंबई मेरी जान’ से अपने फिल्मी डायरेक्शन करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अपनी रियलिस्टिक स्टोरीटेलिंग के लिए उनके डायरेक्शन की काफी प्रशंसा हुई थी. निशिकांत ने हमेशा से ही समाज से जुड़े कुछ डार्क पहलुओं को इस्तेमाल कर फिल्में बनाई हैं और वो इंडस्ट्री में अपना अलग मकाम हासिल कर चुके हैं. निशिकांत अपनी फिल्म दरबदर की तैयारी कर रहे थे और ये फिल्म साल 2022 में रिलीज होने वाली थी.