Bigg Boss 14: लॉकडाउन में जब से बिग बॉस 14 के शो की खबरें सामने आई है तब से ये शो लाइमलाइट में बना हुआ है. हाल ही में सलमान खान का एक कई वीडियो सामने आए, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है की इस सीजन बिग बॉस 14 में क्या नया कुछ देखने को मिलेगा. बिग बॉस 14 को लेकर जारी किए गए वीडियो में देखा गया था कि सुपरस्टार सलमान खान खेतों में कभी फावड़ा चलाते हुए दिख रहे है तो कभी ट्रैक्टर से खेत भी जोतते हुए देखे गए. जैसा की हम सभी लोग जानते है की सलमान खान इस लॉकडाउन में पुरी देसी अंदाज़ में दिखाई दिए है.





वहीं आपको बता दें, बिग बॉस सीजन 14 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में सूत्रों के मुताबिक पता चला कि बिग बॉस 14 को 27 सितम्बर से कलर्स चैनल पर दिखाया जाएगा जिसके बाद अब शो का पहला प्रोमो भी सामने आ चुका है. अपने आने वाले शो बिग बॉस 14 को लेकर सलमान खान भी काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि उनको भी इस बार बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा.





हाल ही में सलमान खान का बिग बॉस 14 को लेकर एक और नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें दबंग खान फर्श से अर्श तक का सफर तय करते हुए नज़र आए है. सलमान खान घर के काम करने में शामिल सभी की भावनाओं का उल्लेख करते हुए, सलमान ने बताया कि घर और काम के बीच हर कोई कैसे ऊब जाता ह, लेकिन चिंता करने का कोई कारण नहीं है क्योंकि उनका जीवन बदलने वाला है. बिग बॉस का पावर-पैक मनोरंजन उन्हें मुक्त करेगा.





बिग बॉस सीजन 14 के नाम बजाय इस बार शो का नाम भी कुछ हटकर रखा गया है. इस बार शो का नाम बिग बॉस 2020 है और लॉकडाउन कनेक्शन मिलने वाला है. शो का सेट डायरेक्टर ओमंग कुमार डिजाइन कर रहे हैं जिसमें कोरोना से जुड़े ग्रीन और रेड जोन भी मिलेंगे. सोशल डिस्टेंसिग और हाइजीन का शो में खासा ध्यान रखा जाएगा.